Bihar: पटना, जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के द्वारा उपचुनाव के परिणाम के बाद प्रेस वार्ता आयोजित किया गया, जंहा उन्होंने पत्रकारों के पूछे गए सवालों का जवाब दिया। पत्रकारों ने उनसे पूछा कि “क्या अब लोग जन सुराज को चुनौती नहीं मानेंगे?” तो उनके द्वारा स्पष्ट शब्दों में कहा गया की, आप हमको कब चुनौती मानते थे कि आज मानेंगे। जब हमने पैदल चलना शुरू किया था तो लोगों ने कहा कि बिहार में कोई खड़ा ही नहीं हो सकता। जब दल बना, तब भी लोगों ने कहा यह कोई चुनौती नहीं है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आगे उन्होंने कहा की अभी तो परिणाम आया है, लेकिन 5 दिन पूर्व भी विशेषज्ञ यही कह रहे थे कि 4-5% वोट आएगा इनको, प्रशांत किशोर क्या कर लेंगे। ऐसा नहीं है कि कल आप हमें चुनौती मान रहे थे और अब नहीं मानेंगे। हम पत्रकारों या राजनीतिक विशेषज्ञों की टीका-टिप्पणी के आधार पर यह काम नहीं कर रहे हैं। आप अपना काम करिए विश्लेषण करना, आंकलन करना, टिक्का टिप्पणी करना आपका काम है। हम अपना काम कर रहे हैं।
साथ ही प्रशांत किशोर के द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया कि वे अपने संकल्प और जन सुराज के अभियान से एक कदम भी पीछे हटने वाले नहीं हैं। उन्होंने घोषणा किया की जन सुराज वर्ष 2025 में 243 सीटों पर अपनी ताकत से चुनाव लड़ेगा। जनता को मनाने और समझाने का जो भी यथा संभव प्रयास है किया जायेगा। जनता अगर समझती है तो ठीक है, और नहीं समझती है तो मालिक जनता है। जो जनता तय करेगी, वही सरकार बनेगी।
Post Views: 213