Home पटना आईआईटी पटना कैम्पस के छत से कूद छात्र ने किया आत्महत्या

आईआईटी पटना कैम्पस के छत से कूद छात्र ने किया आत्महत्या

अस्पताल में पहुंचे आइआइटी के छात्र जहां भर्ती छात्र की मौत हो गई

Bihar: पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत अमहरा स्थित आईआईटी कैम्पस में एक छात्र के द्वारा छत से कूद कर आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है। वही इस घटना के बाद आईआईटी कैम्पस में कोहराम मच गया। लोगो के द्वारा आनन-फानन में घायल छात्र को इलाज के लिए बिहटा के एनएसएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया। जंहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मृत छात्र की पहचान आईआईटी के बीएस मैथेमेटिक्स एवं कम्पियउटिंग साइंस थर्ड ईयर के छात्र राहुल लावेरी के रूप में की गई है, जो आंध्रप्रदेश के हैदराबाद के निवासी बताये जा रहे है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsजिसके बाद घटना की सुचना पुलिस को दी गई। सुचना मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम एवं आईआईटी निदेशक प्रो टीएन सिंह सहित समस्त फैकल्टी मौके पर पहुंचे। घटना के सम्बन्ध प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को आईआईटी पटना कैंपस में रह रहे थर्ड ईयर के कंप्यूटर एंड मैथमेटिक्स डिपार्मेंट के छात्र राहुल लावरी किसी बात को लेकर तनाव में आकर पहले अपना हाथ काट लिया फिर कैंपस के एक भवन से नीचे कूद गया।

जिसे स्थानीय छात्र व लोगों के द्वारा तत्काल इलाज के लिए बिहटा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां  इलाज के दौरान मौत हो गई। हालांकि घटना को लेकर आईआईटी प्रशासन अभी कुछ भी स्पष्ट बोलने से इनकार किया है। वही आईआईटी थाना प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि कैंपस से सूचना मिली है कि एक छात्र ने आत्महत्या कर लिया है। उंन्होने मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

 

Exit mobile version