Bihar: पटना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा शुक्रवार की रात फ्रेजर रोड स्थित ग्रांड अपार्टमेंट की दसवीं मंजिल से गिरकर शहर के एक बड़े व्यवसायी की मौत हो गई है। जिसकी पहचान भोजपुर जिले के कुल्हड़िया निवासी बिक्रम सिंह के रूप में की गई है, जो पटना में कुहड़िया काम्प्लेक्स के मालिक भी थे। वही सात कई अन्य जगह भी उनकी सम्पत्ति है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दरसल यह घटना शुक्रवार की देर रात करीब 3:00 बजे की है। वही सुचना मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। जानकारी लेने पर कोतवाली डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि बिक्रम सिंह पहले ग्रांड अपार्टमेंट में रहते थे। हालांकि कुछ वर्ष पूर्व उन्होंने फ्लैट बेच दिया था, किन्तु वहां के लोगों से उनकी जान-पहचान बनी हुई थी। शुक्रवार की रात वह पत्नी दीप्ति सिंह के साथ अपने एक मित्र के घर पहुंचे थे। जंहा चार दोस्तों के साथ खाना-पीना हुआ और देर रात करीब दो बजे वह वहां से निकलने वाले थे।
वह अपार्टमेंट से नीचे कैसे गिरे यह स्पष्ट नही हो सका है। प्राथमिक जांच में यह साफ नहीं हो सका है कि उन्होंने छलांग लगाई या फिर दुर्घटनावश गिर पड़े। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। साथ ही मृतक के दो दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है। बिक्रम की डेढ़ वर्ष पूर्व शादी हुई थी। उनकी पत्नी आरपीएस मोड़ के पास रहती है।
Post Views: 58