Home सीतामढ़ी अपराधियों ने की बस स्टाफ की पीट-पीटकर हत्या

अपराधियों ने की बस स्टाफ की पीट-पीटकर हत्या

Bihar: सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रुपौली गांव में अपराधियों के द्वारा एक बस स्टाफ की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है, हत्या के बाद अपराधियों ने शव को मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत हथौड़ी थाना क्षेत्र के पितौझिया गांव के समीप एनएच-22 पर एक पुल के नीचे फेंक दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

शव मिलने की सूचना पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी जिसके बाद मौके पहुंचे स्वजनों व ग्रामीणों ने एनएच-22 पर शव को रख कर घंटों यातायात जाम रखा, मृतक की पहचान रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के रुपौली गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक बिंदेश्वर झा के पुत्र मदन झा के रूप में की गई है।

जानकारी के अनुसार बदमाशों ने बस स्टाफ की पीट-पीटकर हत्या कर दी, वही श्री कृष्ण सिंह जयंती समारोह को लेकर सीतामढ़ी से मुजफ्फर की ओर जा रही गाड़ियों का काफिला इस जाम में फंसा रहा, जिसके बाद मौके पर पहुंचे हथौड़ी थानाध्यक्ष के साथ रुन्नीसैदपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव दलबल के साथ पहुंचे और लोगों को समझाते बुझाते हुए जाम हटाया।

साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर भेज दिया गया वहीं इस घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है, आक्रोशित लोगों ने इस घटना की जांच और अपराधियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। ‌

Exit mobile version