Home गया अनियंत्रित होकर पलटी कार महिला की झुलस कर मौत, पति जख्मी

अनियंत्रित होकर पलटी कार महिला की झुलस कर मौत, पति जख्मी

ns news

Bihar: गया जिला टिकारी कुर्था मार्ग में कैलाश मठ के समीप पिछली रात एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर 10-15 फीट सड़क के नीचे गड्ढे में पलट गई जिससे कार में आग लग गई और महिला बुरी तरह से झुलस गई जिससे उसकी मौत हो गई, वहीं कार चालक पति जख्मी है, घटना के बाद चालक तो किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहा लेकिन गाड़ी में बैठे चालक की पत्नी को निकालने में असफल रहा जिससे वह जिंदा जलकर मर गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मौत

बताया जा रहा है कि दोनों टिकारी से मऊ जा रहे थे इसी दौरान हादसा हुआ गाड़ी चला रहा है, युवक राजकुमार टिकारी में मोबाइल दुकान और कारोबार करता है वे मूलतः मउ के ही रहने वाले है, अपनी पत्नी के साथ टिकारी से मऊ जा रहा था घटना का सूचना पर एंबुलेंस और दमकल की गाड़ी पहुंची और दोनों को निकालकर एंबुलेंस अनुमंडल अस्पताल टिकारी लाया गया जहां जख्मी राजकुमार का इलाज जारी है।

वहीं को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, घर में मातम का माहौल है घटना किस कारण हुई अभी स्पष्ट नहीं हो सका है वहीं घटना के शव को लेकर मऊ बाजार और टिकारी बाजार के सभी मोबाइल दुकानें बंद रहीं।

Exit mobile version