Home चैनपुर अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई हुई तेज चैनपुर प्रखंड में इन तिथियों को...

अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई हुई तेज चैनपुर प्रखंड में इन तिथियों को हटाया जाएगा अतिक्रमण

ns news

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड अंचल कार्यालय में मंगलवार सप्ताहिक बैठक के दौरान दाखिल खारिज ऑनलाइन मोटेशन राजस्व वसूली परिमार्जन r-o-r से संबंधित कई जानकारियां लेने के उपरांत सीओ के द्वारा सभी राजस्व कर्मियों को ऑनलाइन लगान जमा कराने को लेकर निर्देश दिए गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

सप्ताहिक बैठक से संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा बताया गया सप्ताहिक बैठक के दौरान आरओआर की प्रक्रिया हर हाल में पूर्ण करने को लेकर निर्देशित किया गया है, इसके साथ ही ऑनलाइन लगान रसीद कटवाने को लेकर सभी राजस्व कर्मियों को अपने अपने राजस्व क्षेत्र में प्रचार प्रसार करने को कहा गया है, आय जाति एवं निवास से संबंधित प्राप्त हुए आवेदनों को निष्पादित करने के लिए निर्देशित किया गया है, सभी राजस्व कर्मचारी अपने अपने राजस्व क्षेत्र में अतिक्रमण पर विशेष नजर बनाए रखेंगे सरकारी भूमि पर कहीं भी अगर किसी के द्वारा अतिक्रमण किया जाता है तो तत्काल उसका प्रतिवेदन कार्यालय में देंगे, ताकि सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जाए।

इसके साथ ही जल स्रोत एवं लोक भूमि पर से अतिक्रमण को हटाया जा रहा है, जिसके तहत चल रहे अभियान में अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया जारी है अप्रैल एवं मई में चार जगहों पर से अतिक्रमण हटाया गया है चार जगह पर अतिक्रमण हटाना शेष है, जिसमें महुला में 3 जून को, मसोई खुर्द में 16 जून को, खोराडीह में 23 जून को, मंझुई में 9 जून को अतिक्रमण हटाया जाएगा, जिन जल स्रोत एवं लोक भूमि पर से अतिक्रमण हटाया जाना है, उन सभी अतिक्रमणकारियों के पास नोटिस जारी करते हुए भेज दिया गया है।

इसके साथ ही चैनपुर अंचलाधिकारी के द्वारा सभी लोगों को आगाह करते हुए कहा गया है, जिन लोगों के द्वारा भी लोक भूमि पर अतिक्रमण करके रखा गया है वह अपना अतिक्रमण 15 दिनों के अंदर हर हाल में हटा लें अन्यथा 15 दिन के बाद विधि सम्मत कार्रवाई सभी पर की जाएगी, आयोजित साप्ताहिक बैठक में सीआई संजय सिंह, राजस्व कर्मचारी इमरान अली, शंकर शरण उपाध्याय, अजय सिंह, रवि सिंह सहित अन्य अंचल कर्मी मौजूद रहे।

Exit mobile version