Home गया अज्ञात बदमाशों ने राजलक्ष्मी ज्वेलर्स दुकान के पीछे की दीवार काटकर लाखों...

अज्ञात बदमाशों ने राजलक्ष्मी ज्वेलर्स दुकान के पीछे की दीवार काटकर लाखों रुपए की संपत्ति की चोरी

दुकान में बिखरे सामान को दिखाता दुकानदार

Unknown miscreants stole property worth lakhs of rupees by cutting the wall behind Rajalakshmi Jewelers shop

On Friday night in Kothwara market under Dobhi police station area of Gaya district, unknown miscreants stole property worth lakhs of rupees by cutting the wall behind the shop, the same miscreants also tried to break the lock of a grocery store’s warehouse, but failed. Stayed.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

डोभी थाना

डोभी थाना

Bihar: गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोठवारा बाजार में शुक्रवार की रात अज्ञात बदमाशों ने दुकान के पीछे की दीवार काटकर लाखो रुपए की संपत्ति चोरी कर ली, वही बदमाशों द्वारा एक किराना की दुकान की गोदाम का ताला तोड़ने का भी प्रयास किया गया, लेकिन असफल रहा।

दुकानदार को घटना की जानकारी शनिवार को अपने दुकान खोलने के दौरान हुई, पीड़ित राजलक्ष्मी ज्वेलर्स के दुकानदार अरविंद सोनी ने बताया की प्रतिदिन की तरह शुक्रवार की शाम दुकान बंद करके वह अपने घर डोभी चला गया, शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों के द्वारा जानकारी मिली की मेरी दुकान के पीछे की दीवार कटी हुई है और वहां पर जेवर वाला डिब्बा फेंका हुआ है।

जिसके बाद दुकानदार द्वारा अपनी दुकान पर पहुंचा गया, तो वहां लाखों रुपए की जेवरात चोरी हो चुके थे, जिसके बाद पीड़ित दुकानदार ने डोभी थाना क्षेत्र की पुलिस को सूचना दी मौके पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

वही बगल के नवीन कुमार मिश्र के किराना दुकान के गोदाम का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया लेकिन लोग असफल रहे। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया की घटना की सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर जांच पड़ताल की है, दुकानदार द्वारा लिखित आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और जल्द इसका उद्बोधन कर दिया जाएगा, वही घटना के बाद कोटवारा बाजार की व्यवसाई वर्ग के लोग दहशत में है।

Exit mobile version