Home चैनपुर अज्ञात कारणों से दुकान में लगी आग पशु आहार एवं मछली दाना...

अज्ञात कारणों से दुकान में लगी आग पशु आहार एवं मछली दाना जलकर बर्बाद

ns news

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर बाजार स्थित एक पशु फीड सेंटर में अज्ञात कारणों से सुबह के पहर आग लग जाने का मामला सामने आया है, जिस कारण काफी संख्या में मछली के दाने एवं पशु आहार सहित गोदाम में रखे गए अन्य दवाइयां जलकर बर्बाद हो गए है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

आग लगने से संबंधित जानकारी देते हुए दुकानदार प्रदीप त्रिपाठी के पिता धनंजय त्रिपाठी के द्वारा बताया गया सुबह 7 बजे के करीब प्रदीप त्रिपाठी के द्वारा 10 बैग पशु आहार गाड़ी पर लोड करवाया गया था, उस दौरान गोदाम में किसी तरह की कोई समस्या नहीं थी 8 बजे के करीब अचानक गोदाम में आग लग गई आनन-फानन में किसी तरह आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया।

काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया, मगर फिर भी 60 बैग पशु आहार, 30 बैग मछली का दाना एवं 1 ड्रम पोटेशियम परमैंगनेट 50 केजी सहित अन्य दवाइयां जलकर बर्बाद हो गए, गोदाम में आग किस कारण लगी यह जानकारी नहीं हो सकी है, जिस जगह पर मछली के दाने एवं पशु आहार रखे गए हैं वहां विद्युत कनेक्शन भी नहीं है, शॉर्ट सर्किट होने का अंदेशा ही नहीं है, आग लगने के कारण डेढ़ लाख रुपए से अधिक की क्षति बताई गई है।

Exit mobile version