Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा के बाजार से नशे में हंगामा कर रहे तीन लोगों को चैनपुर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार तीनों लोग अत्यधिक शराब के नशे में थे, जिसकी पुष्टि मेडिकल जांच के दौरान हुई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के द्वारा बताया गया, हाटा बाजार में कुछ लोग नशे में स्थानीय लोगों के साथ गाली-गलौज और हंगामा कर रहे हैं, ऐसी सूचना मिली थी सूचना पर तत्काल छापेमारी करते हुए पुलिस के द्वारा मौके पर से तीनों लोगों को पकड़ा गया पूछताछ के क्रम में एक ने अपना नाम सोनू यादव पिता रामलाल सिंह यादव दूसरा सूरज केसरी पिता पुनीत प्रसाद केसरी एवं तीसरा इमामुल अंसारी पिता स्वर्गीय अब्दुल हामिद अंसारी बताया बातचीत के क्रम में तीनों लोगों के मुंह से काफी तेज शराब के महक आ रही थी जिसे चैनपुर सीएचसी में लाकर मेडिकल जांच कराया गया मेडिकल जांच के दौरान अत्यधिक शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई, जिनके ऊपर कार्रवाई करते हुए उन्हें भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Post Views: 289