Bihar: बांका जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा साइबर ठगो के द्वारा एक किसान को लोन एवं कमीशन देने के नाम पर ठगी का शिकार बनाया गया है। दरसल साइबर ठगो के द्वारा सबसे पहले युवक का बैंक में खाता खुलवाया गया। जिसके बाद उस खाते के माध्यम से ठगी के 3 करोड़ 28 लाख रुपये का ट्रांजेक्शन कर लिया गया। जब किसान को बैंक के माध्यम से इसकी जानकारी दी गई तो किसान के द्वारा साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। वही शिकायत दर्ज़ होते ही साइबर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुए दुधारी गांव निवासी मुख्य आरोपित राजेश कुमार उर्फ राजेश पंजियारा को गिरफ्तार कर लिया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पीड़ित किसान टाउन थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी कैलाश सिंह बताया जा रहा है। जिसके द्वारा थाने में दर्ज केस में बताया गया है की राजेश पंजियारा ने लोन दिलाने के लिए उनके नाम पर नया बैंक खाता, सिमकार्ड और एटीएम 3 माह पहले लिया था। इसके बाद उनके खाते में 3 करोड़ 28 लाख का ट्रांजेक्शन हुआ। सूचना के बाद एसपी डा0 सत्यप्रकाश के निर्देश पर मुख्यालय डीएसपी विनोद कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर खाते आदि की जांच की जा रही है। जानकारी देते हुए मुख्यालय डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि गिरोह का सरगना कोलकाता व देवघर का रहने वाला है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई है। ठग कमीशन पर पैसे मंगाता था। पूछताछ के दौरान राजेश ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। राजेश पंजियारा के पास से पुलिस ने सात एटीएम कार्ड, एक मोबाइल फोन और कई लोगों के दस्तावेज की छायाप्रतियों को जब्त किया है।
साइबर ठगी के इस नेटवर्क का तार कोलकता और देवघर से जुड़े हैं। गिरफ्तार राजेश पंजियारा से पूछताछ के आधार पर पुलिस कई अन्य मामलों की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि राजेश कमीशन देने का लालच देकर भी कई लोगों के खातों का इस्तेमाल कर रहा था। साइबर ठगी की वारदात के लिए शातिर पहले लोगों को लालच में फंसाते हैं। इन लोगों के बैंक अकाउंट का इस्तेमाल ठगी के पैसे के ट्रांजेक्शन के लिए करते हैं। साथ ही उसके दस्तावेज के आधार पर फर्जी सिम कार्ड भी लेते हैं। दुधारी गांव के गिरफ्तार राजेश पंजियारा इस तरह के कई लोगों का बैंक अकाउंट इस्तेमाल कर रहा था। जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
–
Post Views: 69