Bihar: अररिया जिले से एक खबर सामने आ रही है जंहा कुछ लोगो के द्वारा बाइक चोरी के आरोप में एक युवक को पकड़कर उसे नंगा कर उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्ची का पाउडर डाल दिया गया। वही जिस वक्त इस घटना को अंजाम दिया जा रहा था तो किसी के द्वारा इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। हालांकि जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को मिली पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुए इस घटना में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस घटना में पुलिस पदाधिकारी के बयान पर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। यह घटना अररिया नगर थाना क्षेत्र के इस्लामनगर वार्ड नंबर 27 की है। जहां बर्मा सेल पेट्रोल पंप के सामने एक दुकान के बाहर एक व्यक्ति को रस्सी से बांध कर कुछ लोग उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्ची का पाउडर डालते नजर आ रहे हैं। वहीं पास में कोई व्यक्ति इस घटना का वीडियो बना रहा था। जिसने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस घटना के मुख्य आरोपी दुकानदार शफात नियाजी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है एवं जो अन्य लोग वीडियो में नजर आ रहे हैं उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जुटी हुई है।
वही इस घटना के सम्बन्ध में एसपी अमित रंजन ने बताया कि जैसे ही वीडियो प्राप्त हुआ उसका सत्यापन करते हुए एक आरोपी शफात नियाजी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों का सत्यापन कर गिरफ्तारी की कार्यवाही की जा रही है। जिसके साथ इस अमानवीय घटना को अंजाम दिया गया है वह फारबिसगंज अनुमंडल के पुरंदाहा गांव का रहनेवाला है। वही इस घटना को लेकर पुलिस की ओर से एक विज्ञप्ति भी जारी की गई है।
Post Views: 137