Home पटना राजद ने पोस्टर लगा फिर से उठाया सरकार पर सवाल

राजद ने पोस्टर लगा फिर से उठाया सरकार पर सवाल

Bihar: पटना, लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा हैं। राजद का सरकार पर हमले बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी के बीच राजद के द्वारा पटना स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर और शहर के दूसरे चौराहों पर कुछ होल्डिंग्स लगाए गए हैं। जिसमें सरकार के कामकाज पर टिप्पणी की गई है। वही यह भी दावा किया गया है कि बिहार अब तेजस्वी यादव की मांग कर रही है। बिहार में नीतीश कुमार के साथ करीब 17 महीने की गठबंधन सरकार चलाने वाला राष्ट्रीय जनता दल जबसे सरकार से बाहर हुआ है वह बीते 17 महीने में किए गए कामों को आधार बनाकर सरकार पर हमले कर रहा है वहीं अपने कामकाज का बखान भी कर रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News

पार्टी ने इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अब शहर में कुछ पोस्टर होर्डिंग्स लगाए हैं। जिसमे यह दावा किया जा रहा है कि बिहार की जनता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनना चाहती है और पोस्टर में “जन-जन की पुकार, तेजस्वी मांगता बिहार” लिखा गया है। साथ ही तेजस्वी यादव की बड़ी सी तस्वीर लगाई गई है। वहीं नीतीश कुमार को कुर्सी पर बैठा हुआ दिखाया गया है और लिखा है कि नीतीश सिर्फ कुर्सी के हैं।

दरसल यह पोस्टर राजद के महासचिव बीरेन्द्र कुमार, प्रदेश सचिव विनय कुशवाहा और नालंदा लोकसभा के पूर्व महागठबंधन प्रत्याशी अशोक कुमार आजाद के द्वारा लगाया गया है। एक और भी होर्डिंग्स लगाई गई है जिसमे लिखा गया है कि मैं तेजस्वी हूं, बिहार मेरा परिवार। जन जन की सेवा के लिए हमेशा तैयार। 17 साल वाले कुछ नहीं कर सके चमत्कार मैं तेजस्वी हूं 17 महीना में बदल दिया बिहार, नौकरियों का लगा अंबार। राजद का यह पोस्टर वार नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच लगातार जारी है। आने वाले 12 फरवरी को बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राजग सरकार को विश्वास मत प्राप्त करना है। विश्वास मत को लेकर भी राज्य में राजद की ओर से लगातार बयानबाजी का दौर जारी है।

आपसी विवाद को लेकर हाटा में हुई मारपीट में कुल तीन घायल दर्ज हुई प्राथमिकी

बाजार से लौट रही नाबालिग को जबरन रूम में घुस कर छेड़खानी युवक गिरफ्तार

पैर हाथ धोने के दौरान तालाब में डूबे 74 वर्षीय वृद्ध हुई मौत

पशुओं से भरा वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त तस्कर फरार

कब्रिस्तान के घेराबंदी के दौरान रास्ते का विवाद पदाधिकारियों ने सुलझाया

नौडिहा में अजगर सांप ने लोमड़ी को बनाया निवाला ग्रामीणों में दहशत

खेत में लगे फसल को जबरन पशुओं से चराने पर हुई मारपीट में 13 पर FIR

चोरी के मंहगी बाइक के साथ एक युवक गिरफ्तार एक फरार

यूपी से आ रहे ओवरलोडेड गिट्टी लदे डंपर को एसडीपीओ ने किया जब्त

भूमि सर्वे को ले असमंजस की स्थिति इधर-उधर भटक रहे हैं लोग

 

 

 

Exit mobile version