Home जमुई मिलने आये प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने पकड़ मंदिर में करा दी...

मिलने आये प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने पकड़ मंदिर में करा दी शादी

Bihar: जमुई जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा एक-दूसरे से मिलने आये प्रेमी युगल को ग्रामीणों के द्वारा पकड़ कर शादी करा दी गई। प्रेमी युगल ढाई वर्षो से एक-दूसरे से प्रेम करते थे। दरसल यह मामला नगर थाना क्षेत्र के लखनपुर इलाके का बताया जा रहा है। 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsप्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेमी उमा शंकर खैरा थाना क्षेत्र के प्रधानचक और प्रेमिका लखनपुर इलाके की शिवानी कुमारी बालिग है। दोनों पिछले ढ़ाई वर्षो से एक-दूसरे से प्रेम करते थे और छुप- छुपकर मिलते थे। इसी क्रम में बीते 17 दिसंबर को उमा शंकर अपनी प्रेमिका शिवानी से मिलने आया था। किन्तु दोनों को मिलते ग्रामीणों ने देख लिया और दोनों की शादी करा दी। जिसका वीडियो भी काफी तेजी से इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि दोनों ने अपनी मर्जी से शादी करने की बात कही है।

उमा शंकर ने बताया कि शिवानी से उसका ढ़ाई साल से प्रेम- प्रसंग चल रहा था। यह भी बताया की लखनपुर इलाके में गांव के ही कई लोगों के यहां रिश्तेदारी होने के कारण मेरा आना- जाना लगा रहता था। इसी क्रम में शिवानी से मुलाकात हुई और धीरे- धीरे दोनों के बीच प्यार हो गया। प्रेमी युगल ने बताया कि दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की है। कोई जोर जबरदस्ती से शादी नहीं करवाया गया है। ग्रामीणों की मौजूदगी में प्रेमी और प्रेमिका ने सात फेरे और सिंदूर भरने की रस्म पूरी की। वही दोनों के परिवार के लोगों ने भी इस शादी को सहमति दी है।

 

 

 

Exit mobile version