Bihar: नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुआरा गांव से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा पुलिस के द्वारा 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। दरसल साइबर अपराधी कहुआरा गांव के समीप बघार में बैठकर ठगी कर रहे थे। जिसकी सुचना पर कार्रवाई हेतु साइबर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा अपराधी के गिरफ्तारी हेतु उक्त स्थान पर छापेमारी किया गया। तकनीकी मदद एवं ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर 3 आरोपी को घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोप को थाना परिसर लाया गया एवं उससे सघन पूछताछ किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
तलाशी के क्रम में इनके पास से पुलिस ने 6 मोबाइल बरामद किया है। बरामद मोबाइल फोन के गैलरी, व्हाट्सएप चौट, फोटो, ऑडियो, लेने देन का ट्रांजेक्शन पाया गया। गिरफ्तार तीनों आरोपित के विरुद्ध आगे की कार्रवाई पुलिस के द्वारा की जा रही है। मुख्यालय डीएसपी के द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार आरोपित की पहचान भागीरथ प्रसाद का पुत्र प्रिंस राज उर्फ पंकज कुमार, सुख सागर महतो का पुत्र भोला कुमार एवं गिरधारी प्रसाद का पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गई है। तीनों युवक नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुआरा गांव के निवासी है।