Home मोहनिया पुलिस ने चोरी के बाइक के साथ एक को किया गिरफ्तार, दो...

पुलिस ने चोरी के बाइक के साथ एक को किया गिरफ्तार, दो चोर फरार

गिरफ्तार बाइक चोर

Bihar: कैमूर जिले के मोहनियां थाना के पुलिस के द्वारा शुक्रवार को चोरी की बाइक के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया गया है। जबकि वही अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से दो चोर फरार हो गए। गिरफ्तार चोर की पहचान सासाराम वार्ड संख्या 10 माडल थाना क्षेत्र निवासी मो0 सोनू के पुत्र आमिर के रूप में की गई है। वही इस मामले में मोहनियां थाना में तैनात एसआई मो0 इरफान राजा ने चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मोहनियां थाना
मोहनियां थाना

घटना के संबंध में जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि एसआई मो0 इरफान राजा पुलिस बल के साथ गुरुवार की रात्रि गस्ती व विशेष छापेमारी में निकले थे। मध्य रात्रि के बाद करीब 2:00 बजे थाना लौट रहे थे। इसी दौरान मुंडेश्वरी गेट से पूरब होटल ब्लू डायमंड से तीन व्यक्ति एक काले रंग की बाइक(बीआर 45 एम 0506) को लेकर जा रहे थे। पुलिस को देखकर वे बाइक छोड़कर भागने लगे। संदेह के आधार पर उनका पुलिस ने पीछा किया।

जिसके बाद एक चोर मो0 आमिर को पकड़ लिया गया। जबकि दो चोर अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे।गिरफ्तार चोर ने बताया कि वे एनएच 30 मोड़ के समीप शहीद बाबा मजार के पास से बाइक को चुराकर ले जा रहे थे।फरार चोरों का नाम बताया। जो सासाराम के ही सलमान और रियाज हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मो0 आमिर को शुक्रवार को भभुआ जेल भेज दिया गया। 

 

 

Exit mobile version