Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना परिसर में शनिवार को आगामी दुर्गा पूजा को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं समाज सेवियों के साथ चैनपुर बीडीओ शुभम प्रकाश एवं थानाध्यक्ष विजय प्रसाद की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक से संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर बीडीओ शुभम प्रकाश ने बताया शांतिपूर्ण तरीके से सद्भावना के साथ दुर्गा पूजा संपन्न करने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई है बैठक में सभी पूजा समिति के लोगों को निर्देश दिया गया है पूजा के दौरान किसी तरह कोई नाच प्रोग्राम आयोजित नहीं होगा ना ही डीजे का उपयोग किया जाना है, पंडाल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीसीटीवी कैमरे पूजा समिति की ओर से लगाया जाना अनिवार्य है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इसके साथ ही संवेदनशील स्थलों पर, सीसीटीवी कैमरा पूजा समिति की ओर से लगाए जाएंगे, महिला एवं पुरुषों के लिए पूजा अर्चना को अलग-अलग लाइन की व्यवस्था होगी, इसके साथ ही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एवं शांतिपूर्ण तरीके से लोगों को दर्शन पूजन करवाने के लिए पूजा समिति की ओर से 10 वॉलिंटियर नियुक्त किए जाएंगे जिसकी सूची सभी पूजा समिति चैनपुर थाने में देंगे सभी वॉलिंटियर को आई कार्ड पूजा समिति की ओर से निर्गत किया जाएगा ताकि उनकी पहचान हो। किसी भी तरह के कोई अफवाह पर ध्यान न देते हुए शांतिपूर्ण तरीके से लोग पूजा को संपन्न करेंगे विशेष परिस्थिति में तत्काल चैनपुर थाना या किसी भी वरीय पदाधिकारी को फोन पर उसकी सूचना दिया जा सकती है।
नगर पंचायत हाटा एवं अन्य स्थल पर मूर्ति का विसर्जन एक ही दिन होगा, पूजा समितियां के द्वारा अलग-अलग तरीके से अपने मन मर्जी अनुसार मूर्ति विसर्जन का कार्य नहीं करेंगे, पूजा के दौरान या विसर्जन के दौरान अश्लील गानों का प्रयोग पूर्णतः वर्जित रहेगा। वहीं चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी पूजा स्थल एवं चौक चौराहों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती होगी, चौक चौराहा पर रोकों टोको अभियान चलाया जाएगा, उपद्रवियों पर विशेष ध्यान रहेगा उपद्रव फैलाने या किसी तरह का झूठा अफवाह फैलाने वालों को वक्सा नहीं जाएगा।
Post Views: 111