Home बेगूसराय घर बनाने के विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की खंटी...

घर बनाने के विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की खंटी से हमला कर हत्या कर दी

Bihar: बेगूसराय जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा एक छोटे भाई के द्वारा अपने बड़े भाई की खंटी से हमला कर हत्या कर दिया गया है। दरसल यह घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के दहिया गांव के वार्ड नंबर 10 की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार योगेश्वर यादव और शंकर यादव दोनों भाई हैं, जो बंटवारे के बाद अपने-अपने जमीन पर घर बना रहे थे। आरोप है की घर बनाने को लेकर विवाद के बाद कई बार सरकारी अमीन द्वारा नापी भी कराई गई। जिसे सरकारी अमीन द्वारा सही बताने पर दोनों भाई घर निर्माण का कार्य करा रहे थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsइसी दौरान योगेश्वर यादव के घर का छज्जी जबरन उसके छोटा भाई शंकर यादव के द्वारा खंटी से तोड़ा जा रहा था। तभी सिढ़ी के चौताल पर पहुंचकर योगेश्वर यादव अपने छोटे भाई को छज्जा तोड़ने से मना किया। जिसके बाद शंकर यादव ने योगेश्वर यादव के सिर पर खंटी से कई बार हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई, हालांकि खंटी लगने से घायल अवस्था में उसे परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पर भगवानपुर थानाध्यक्ष पवन कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल की। मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि बंटवारे के बाद अमीन से नापी के बाद घर बनाया गया था। जिसे जबरन शंकर यादव छज्जे को खंटी से तोड़ने लगा और रोकने पर खंटी से वार कर हत्या कर दी। इस मामले में भगवानपुर थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि आपस में दो भाइयों के बीच मारपीट में एक भाई की मौत हो गई है। पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

 

 

 

 

Exit mobile version