Home पूर्णिया DIG ने घूस लेने में गिरफ्तार दरोगा को किया बर्खास्त

DIG ने घूस लेने में गिरफ्तार दरोगा को किया बर्खास्त

Bihar: पूर्णिया जिले में बीते 17 जून 2022 को रिश्वत लेते निगरानी के हाथों गिरफ्तार पुलिस अवर निरीक्षक प्रोमे मरांडी को पूर्णिया परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक विकास कुमार के द्वारा सेवा से बर्खास्त कर देने का मामला सामने आया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News

बायसी थाना में पदस्थापना के दौरान ही प्रोमे मरांडी की गिरफ्तारी हुई थी और गुरुवार को उसे बर्खास्त कर दिया गया।आपको बता दे कि परिवादी उबैदुर रहमान से कुल 35 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए व्यवहार न्यायालय पूर्णिया के पश्चिमी गेट नंबर तीन के सामने चाय-नाश्ता की दुकान से उसकी गिरफ्तारी हुई थी। गिरफ्तारी के बाद उसे विशेष न्यायाधीश निगरानी भागलपुर के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था, जहां से न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा भागलपुर भेज दिया गया था। जिसके संदर्भ में निगरानी थाना कांड संख्या -27/22 दर्ज किया गया था। इधर आरोपित प्रोमे मरांडी के विरुद्ध विभागीय जांच भी चल रही थी। विभागीय जांच पूरी होने पर पुलिस उप-महानिरीक्षक, पूर्णिया परिक्षेत्र द्वारा तत्काल प्रभाव से उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

Exit mobile version