Bihar: पटना, बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के द्वारा 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल 34 अभ्यर्थियों को शोकाज किया गया है। ये सभी अभ्यर्थी पटना के बापू परीक्षा केंद्र के हैं। जानकारी देते हुए सचिव सत्यप्रकाश शर्मा के द्वारा बताया गया कि बापू परीक्षा केंद्र के सीसीटीवी फुटेज से 34 अभ्यर्थियों की पहचान की गई है, जो शांतिपूर्ण परीक्षा दे रहे छात्रों को भड़काने, महिला वीक्षक से प्रश्न पत्रों को छीनने व धमकाने सहित परीक्षा में बाधा डालते नजर आ रहे है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इन्हीं अभ्यर्थियों के द्वारा परीक्षा केंद्र के बाहर प्रश्न पत्र लीक होने की झूठी अफवाह फैलाते हुए भी देखा गया है। ऐसे 34 अभ्यर्थियों की सूची आयोग के द्वारा पुलिस प्रशासन को कार्रवाई के लिए सौपा गया है। इसके साथ ही आयोग अपने स्तर से भी संबंधित अभ्यर्थियों से परीक्षा अधिनियम के तहत पूछताछ कर कार्रवाई करेगा। शोकाज का जवाब प्राप्त होने के बाद आयोग सभी की समीक्षा करेगा। यदि अभ्यर्थी निर्दोष साबित होते हैं तो आयोग किसी तरह की कार्रवाई नहीं करेगा, लेकिन जवाब संतोषजनक प्राप्त नहीं होने पर आजीवन परीक्षा में शामिल होने से वंचित किए जा सकते हैं।
Post Views: 98