Home भभुआ 82 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एक फरार

82 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, एक फरार

Bihar: कैमूर, भभुआ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जंहा पुलिस के द्वारा 82 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्करो को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक तस्कर मौके से फरार हो गया। जिसके गिरफ़्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार तस्करो की पहचान उक्त जिले के भभुआ वार्ड न0-03, निवासी स्व0 नाथ साह का पुत्र कृष्णा गुप्ता, जबकि दूसरे की पहचान कैमूर जिले के श्रीरामपुर चाँद थाना निवासी पूर्णवासी साह की पत्नी यशोदा देवी के रूप में की गई है। जबकि फरार तस्कर की पहचान सतीश कुमार के रूप में की गई है, जो कृष्णा गुप्ता का पुत्र है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News मामले के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को पुलिस को सुचना प्राप्त हुआ की सतीश कुमार, पिता कृष्णा गुप्ता के घर में काफी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा रखा गया है। जिसको गाड़ी से कही ले जाकर बेचने के फिराक में है। जिसके बाद इसी सुचना वरीय पदाधिकारियों को देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेत्तृत्व में छापेमारी दल का गठन कर दंडाधिकारी अंकित कुमार, सहायक टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर, नगर परिषद् भभुआ के उपस्थिति में सतीश कुमार, पिता कृष्णा गुप्ता के भभुआ वार्ड न0-03 स्थित घर में छापेमारी की गई।

जंहा घर एवं ब्रेजा कार रजि0न0- UP65CY 6275 से कुल 82 किलोग्राम गांजा के साथ तराजू, बटखारा, तराजू स्टैण्ड, 1 वन प्लस कंपनी का एंड्रॉएड मोबाइल एवं 1 हीरो कंपनी का ब्लू रंग का की- पेड  मोबाइल बरामद किया गया। गिरफ्तार एवं फरार तस्कर का आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। बरामद गांजे का बाजार मूल्य 16 लाख रुपये बताया जा रहा है। इस छापेमारी दल में मुकेश कुमार, पु0नि0 सह भभुआ थाना थानाध्यक्ष , अवधेश कुमार, पु0नि0 डी0आई0यू0 शाखा, शांतानु कुमार, पु0अ0नि0 भभुआ थाना, पु0अ0नि0राम अशिष राम एवं सशस्त्र बल के सिपाही शामिल रहे।

 

 

Exit mobile version