Home दुर्गावती हाई कोर्ट के निर्देश पर दुर्गावती के नुवांव बाजार स्थित पुराने पंचायत...

हाई कोर्ट के निर्देश पर दुर्गावती के नुवांव बाजार स्थित पुराने पंचायत भवन की जमीन विवाद को लेकर पहुंचे कैमूर डीएम

Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत मसौढ़ा पंचायत के आदर्श नुवांव बाजार में बने पुराने पंचायत के जमीन विवाद को लेकर हाईकोर्ट के निर्देश पर गुरुवार की शाम 4 बजे कैमूर जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला स्थल निरीक्षण करने पहुंचे, दरअसल आदर्श गांव नुवांव बाजार में पंचायत भवन को सन 1991 में दामोदर पांडे की जमीन पर बनाया गया था

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हाई कोर्ट के निर्देश पर दुर्गावती के मसौढ़ा पंचयात पहुंचे कैमूर डीएम

जब उन्होंने इस जमीन को राज्यपाल के नाम इस भूमि को 1990 में ही दर्ज कर दिया था इस पंचायत भवन में सन 2000 से अब तक सारे विधानसभा और पंचायत के चुनाव का मतदान किया जाता है लेकिन जब 2012 में जब भूमिदाता के पुत्र दुर्गावती प्रखंड प्रमुख बने, तब कागजों की हेराफेरी कर जमीन को अपने नाम कराना चाहा।

बिहार सरकार और भूमिदाता के परिवार के बीच विवाद हो गया जिसका मामला कोर्ट में विचारणीय है इसी मामले की जांच के लिए हाई कोर्ट के निर्देश पर कैमूर डीएम नवदीप शुक्ला स्थल निरीक्षण करने पहुंचे इस दौरान मोहनिया एसडीएम सतेंद्र प्रसाद, दुर्गावती प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार, लक्ष्मण सिंह एवं पंचायत के मुखिया संजय सिंह उर्फ बब्बू सिंह, सरपंच बृजेश पांडे के साथ सैकड़ों ग्रामीण मौके पर उपस्थित रहे।

Exit mobile version