Home कुदरा स्टेशन मास्टर की पिटाई करने वाले अपराधियों के जल्द गिरफ्तारी की ईसीआरकेयू...

स्टेशन मास्टर की पिटाई करने वाले अपराधियों के जल्द गिरफ्तारी की ईसीआरकेयू ने की मांग

Bihar: कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय कुदरा स्टेशन पर पदस्थापित स्टेशन मास्टर प्रवीन्द्र कुमार की अज्ञात अपराधियों के द्वारा चकबंदी रोड पर हुई पिटाई की रेलकर्मी एवं उनके ट्रेड यूनियन के नेताओं ने कड़ी निंदा की, रेलकर्मी एवं ट्रेड यूनियन के नेताओं में आक्रोश व्यक्त करते हुए अपराधी को गिरफ्तार करने की मांग कैमूर पुलिस से की है। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कुदरा रेलवे स्टेशन
कुदरा रेलवे स्टेशन

Railway workers and their trade union leaders strongly condemned the beating of station master Pravindra Kumar posted at local Kudra station under Kudra police station area of Kaimur district by unknown criminals. Demand has been made to Kaimur police to arrest the culprit.

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के उपाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कैमूर पुलिस प्रशासन से अपराधियों की शिनाख्त कर यथा शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने और कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।

Virendra Paswan, vice-president of East Central Railway Employees Union, strongly condemning this incident and demanded the Kaimur police administration to identify the culprits and ensure speedy arrest and strictest punishment.

उन्होंने कहा कि घायल मास्टर की बेहतर इलाज से लेकर अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने तक हर संभव एवं हर कदम पर कर्मचारियों ने उनके साथ खड़े रहेंगे, ईसीआरकेयू के केंद्रीय नेताओं का एक शिष्टमंडल वाराणसी हॉस्पिटल में भर्ती स्टेशन मास्टर से मिलेगा उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेगा, हालांकि इस दौरान उपाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान ने कैमूर पुलिस को धन्यवाद भी दिया जिनके तत्परता से सही समय पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और स्टेशन मास्टर के बेहतर इलाज की व्यवस्था कराई।

He said that from the better treatment of the injured master to ensuring the arrest of criminals, the staff would stand by him at every possible and every step, a delegation of central leaders of ECRKU would meet the station master admitted in Varanasi Hospital to inquire about his health, However, during this, Vice President Virendra Paswan also thanked the Kaimur police, due to whose promptness the police reached the spot at the right time and made arrangements for better treatment of the station master.

अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग व घटना की निंदा करने में ईसीआरकेयू सचिव एसपी सिंह, सहायक सचिव रमेश चंद्र, स्टेशन मास्टर नवीन मिश्रा, स्टेशन अधीक्षक राजीव कमल, आशीष कुमार, शशि भूषण, शमशेर सिंह, संजय पासवान, अतुल कुमार आदि शामिल रहे।

ECRKU Secretary SP Singh, Assistant Secretary Ramesh Chandra, Station Master Naveen Mishra, Station Superintendent Rajiv Kamal, Ashish Kumar, Shashi Bhushan, Shamsher Singh, Sanjay Paswan, Atul Kumar etc. were involved in demanding the arrest of the criminals and condemning the incident.

Exit mobile version