Home पूर्वी चम्पारण सामूहिक दुष्कर्म के बाद नर्स की हत्या, एक गिरफ्तार

सामूहिक दुष्कर्म के बाद नर्स की हत्या, एक गिरफ्तार

जबरन दुष्कर्म

Bihar: पूर्वी चंपारण जिले के फेनहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत शेखौना चौक स्थित एक निजी अस्पताल में कार्यरत महिला नर्स के साथ संचालक सहित अस्पताल कर्मियों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और फिर उसकी हत्या कर दी, मां ने लापता पुत्री की सूचना पर पुलिस को दी जिसके बाद दो दिनों से लापता नर्स का शव शुक्रवार को एक एंबुलेंस से बरामद किया है पुलिस ने अस्पताल को सील कर दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गिरफ्तार
गिरफ्तार

घटना की बाबत मधुबन थाना क्षेत्र निवासी नर्स की मां ने फेनहारा थाना में आवेदन दिया है पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि शेखौना स्थित निजी अस्पताल में बेटी नर्स का काम करती थी अस्पताल में काम करनेवाले संचालक समेत पांच लोगों ने दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी है थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने महिला के आवेदन पर पांच लोगों के खिलाफ कांड संख्या 121/23 के तहत भारतीय दंड विधान की धारा 376/302/34 आइपीसी के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की है, प्राथमिकी दर्ज किए जाने के साथ ही पुलिस ने एक नामजद आरोपित मधुबन निवासी कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया है।

प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि गुरुवार की रात घटना को अंजाम दिया गया है साक्ष्य छिपाने के लिए आरोपित अस्पताल बंद कर शव को लेकर फरार हो गए, वही बताया गया है कि नर्स विधवा थी उसे एक चार वर्ष का बच्चा भी है स्वयं व बच्चे को पालने के लिए वह नर्स का काम कर रही थी।

Exit mobile version