Home रामपुर सर्पदंश से पीड़ित 9 वर्षीय बच्चे की झाड़-फूंक के दौरान हो गई...

सर्पदंश से पीड़ित 9 वर्षीय बच्चे की झाड़-फूंक के दौरान हो गई मौत

अंतिम संस्कार के कार्य में जुटे परिजन

9-year-old child suffering from snakebite dies during exorcism

रोती बिलखती मां सहित अन्य घर की महिलाएं
रोती बिलखती मां सहित अन्य घर की महिलाएं

Bihar: कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड के बेलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सूर्यपुरा में सर्पदंश से एक 9 वर्षीय बच्चे की मौत इलाज कराने के बजाय झाड़-फूंक के दौरान हो गई। मृतक बच्चे की पहचान गांव के रविन्द्र पाण्डेय के 9 वर्षीय कल्लू पाण्डेय के रूप में हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटना के सम्बंध में मृत बच्चे के बड़े चाचा ने बताया कि घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे की है। मृत कल्लू अपने माता पिता एवं दो भाइयों के साथ सोया हुआ था सुबह में जब जगा तो उसके गर्दन पर एक सांप ने अपने दांतों को गड़ा रखा था, जिसे उसने खुद अपने हाथ से पकड़ कर अलग किया, उस दौरान सांप ने उसके उंगली में भी डस लिया।

बच्चा शोर मचाने लगा, घर के सभी लोग जागे तब तक सांप भाग गया, 9 वर्षीय बच्चे कल्लू को किस सांप ने डसा इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी थी, इसके बाद घर के लोगों के द्वारा तत्काल, सांप का जहर उतारने के लिए भखार बांध के सती माई के पास झाड़-फूंक करवाने लेकर चले गए, मगर जहर उतरने के बजाय धीरे-धीरे बच्चे की स्थिति खराब होने लगी।

जिसके बाद सभी लोग निजी साधनों बच्चे को रोहतास जिला के आलमपुर के पास नयागांव सांप का जहर उतरवाने के लिए एक ओझा के पास ले गए। जहां उसके द्वारा बच्चों को मृत बताया गया, जिसके बाद उक्त सभी लोग निराश होकर बच्चे को गांव लेकर गांव पहुंचे, और बच्चे का अंतिम संस्कार किया गया।

इस घटना के बाद मृतक के घर में सदमे का माहौल है बच्चे की मां सहित घर के अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, वही गांव के बुद्धिजीवी लोगों के द्वारा इस बात की चर्चा करते हुए पाया गया कि अगर स-समय बच्चे को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाता तो बच्चे की जान बच सकती थी मगर झाड़-फूंक के चक्कर में 9 वर्षीय बच्चे की जांच जान चली गई।

Exit mobile version