Bihar: कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अजगरी के निवासी एक बुजुर्ग ग्रामीण की शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई, जिसके बाद इस मामले में मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर कुदरा पुलिस ने मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली है, मृतक की पहचान 65 वर्षीय शिव पासवान के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
स्थानीय ग्रामीण और पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिव पासवान अपने गांव के बगल के गांव औरैया में पिछले करीब 35 सालों से ग्रामवासी परमानंद सिंह के यहां उनका ट्रैक्टर चलाया करते थे, शुक्रवार को परमानंद सिंह, शिव पासवान तथा गांव के दो अन्य लोग बिसुनी चौधरी व काशी चौधरी खेती के काम में इस्तेमाल करने के लिए ट्रैक्टर लेकर उत्तर प्रदेश डीजल खरीदने के लिए गए हुए थे।
- नाबालिग को भगा ले जाने के मामले मे युवक गिरफ्तार
- मारपीट कर जमीन के कागजात व पैसे छीन लेने के मामले में दर्ज हुई FIR
बताया जा रहा है कि बिहार की तुलना में उत्तर प्रदेश में कुछ सस्ता डीजल मिलता है, इसलिए आसपास के किसान अक्सर वहां से डीजल खरीद कर लाते हैं। औरैया से डीजल खरीदने के लिए गए लोग जब शाम को गांव वापस लौटे तो पता चला कि शिव पासवान की मौत हो चुकी है, घटना की सूचना पुलिस को भी मिली तथा उसने गांव में पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
- जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, सीएम नीतीश को राजनीति से ले लेना चाहिए संन्यास
- मिलने आये प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने पकड़ मंदिर में करा दी शादी
प्रभारी थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके स्वजनों को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी सुनीता देवी के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है, सुनीता देवी का कहना है कि उनके पति की जब मौत हुई तो उन्हें उसी समय सूचना नहीं दी गई, इसके चलते उन्हें संदेह है कि उनके पति के साथ मौजूद लोगों ने उनकी हत्या कर दी है, प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट और अनुसंधान के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- बिहार में उच्च माध्यमिक विद्यालयों में होगी शिक्षकों की बंफर बहाली
- अपराधियों ने दिनदहाड़े स्वजनों को बंधक बना किया 30 लाख की डकैती