Home शेखपुरा शेखपुरा में तालाब की खुदाई के दौरान मिली अति प्राचीन बेशकीमती नटराज...

शेखपुरा में तालाब की खुदाई के दौरान मिली अति प्राचीन बेशकीमती नटराज की मूर्ति

भगवान नटराज की मूर्ति

Bihar: शेखपुरा जिले के केचेवाड़ा प्रखंड के एकरामा गांव स्थित तालाब की खुदाई के दौरान एक बार फिर अति प्राचीन बेशकीमती पत्थर की बनी नटराज की मूर्ति मिली है, गांव के शिवाला पोखर की खुदाई में करीब 4 फीट ऊंची भगवान भोलेनाथ के नटराज स्वरूप प्रतिमा मिली है, वह काफी चमकीले पत्थर की बनी है तालाब खुदाई के दौरान निकली भगवान भोलेनाथ की मूर्ति को लेकर गांव वालों में खुशी का माहौल है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भगवान नटराज की मूर्ति

During the excavation of a pond located in Ekrama village of Kechewada block of Sheikhpura district, once again the idol of Nataraja made of very ancient precious stone has been found, in the excavation of Shivala Pokhar of the village, the Nataraja form of Lord Bholenath, about 4 feet high, has been found, he The pond is made of very bright stone, there is an atmosphere of happiness among the villagers about the idol of Lord Bholenath that came out during the excavation.

तालाब की खुदाई के दौरान मिली मूर्ति को एक घर में सुरक्षित रखा जा रहा है, बाद में ग्रामीणों के सहयोग से एक भव्य मंदिर का निर्माण कर सभी मूर्ति को स्थापित किया जाएगा, वही बता दें कि हाल में ही होली पर्व के 1 दिन पहले भी इसी तालाब की खुदाई में भगवान विष्णु की मूर्ति मिली थी।

The idol found during the excavation of the pond is being kept safe in a house, later all the idols will be installed by building a grand temple with the cooperation of the villagers, let us tell you that recently, even before 1 day of Holi festival. The idol of Lord Vishnu was found in the excavation of this pond.

एक माह पूर्व प्रखंड के कुरमुरी गांव के तालाब की खुदाई के दौरान भगवान विष्णु लक्ष्मी की प्रतिमा, शिवलिंग भी मिली थी इन मूर्तियों के मिलने के बाद ऐसी चर्चा है कि मुगल काल में इस इलाके में सभी मंदिर को तोड़कर मूर्तियों को जमीन के अंदर दबा दिया गया था जो अब धीरे-धीरे मिल रहा है।

A month ago, during the excavation of the pond of Kurmuri village of the block, the idol of Lord Vishnu, Lakshmi, Shivling was also found, after the discovery of these idols, there is a discussion that during the Mughal period all the temples in this area were demolished and the idols were buried inside the ground. What was suppressed is now getting slowly.

Exit mobile version