Home रामगढ़ शार्ट सर्किट से लगी आग, एक लाख से अधिक का नुकसान

शार्ट सर्किट से लगी आग, एक लाख से अधिक का नुकसान

ns news

Bihar: कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बंदीपुर गांव में सोमवार की रात शार्ट सर्किट से यादव बस्ती के वंश नारायण यादव के बैठका में आग लग गई जिससे खाने पीने का सामान, ओढ़ना, बिछावन, नगदी सहित एक लाख का सामान जलकर राख हो गया घटना की सूचना मिलते ही लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था, आग लगी का कारण बिजली का शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है वहीं घटना की सूचना पर मंगलवार को हल्का कर्मचारी व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता मौके पहुंचे और पीड़ित को सहयोग दिया गया। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

जानकारी के अनुसार वंश नारायण यादव अपने घर में परिवार के सदस्यों के साथ सोये हुए थे करीब 10 बजे की रात आसपास फूसनुमा झोपड़ी में आग की लपटें निकलने लगी परिजनों के साथ दूसरे दरवाजे से बाहर निकले, शोर मचाना शुरु हो गया तब तक आग की लपटें अन्य झोपड़ियों को भी आगोश में लेते जा रही थी जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था इस अगलगी में नगदी 5000 समेत खाने पीने का सामान, ओढ़ना, बिछावन, चौकी चारपाई सब जलकर राख हो गया अगलगी कारण एक लाख से अधिक संपत्ति जलकर नष्ट हो गई।‌

Exit mobile version