Home चैनपुर शराब निर्माण की सूचना पर निवियाटांड में छापेमारी 1 फरार 1 गिरफ्तार

शराब निर्माण की सूचना पर निवियाटांड में छापेमारी 1 फरार 1 गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम निवियाटांड की पहाड़ पर चैनपुर पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए, चल रहे शराब निर्माण की भट्ठी को ध्वस्त कर दिया गया है, शराब निर्माण के कार्य में लगे एक धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया जबकि एक धंधेबाज मौके पर से भागने में कामयाब हो गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

शराब निर्माण व बरामदगी से संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया, सूचना मिली थी निवियाटांड के पहाड़ी पर कुछ लोगों के द्वारा महुआ से शराब निर्माण करने का कार्य किया जा रहा है ऐसी सूचना मिली थी, जिसके सत्यापन के लिए रविवार की रात अभियान चलाकर पहाड़ी क्षेत्र में छापेमारी की गई निवियाटांड पुल के समीप 2 लोग शराब निर्माण करते हुए पाए गए।

जहां से एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि अंधेरे का लाभ उठाकर एक भागने में कामयाब हो गया, चल रहा है शराब निर्माण के उपयोग में लाए जाने वाले शराब भट्ठी को ध्वस्त करते हुए 12 सौ लीटर महुआ जावा मौके पर ही नष्ट कर दिया गया, जबकि शराब निर्माण किया हुआ कुल 45 लीटर महुआ शराब एक-एक लीटर के पॉलिथीन पैक में कुल 45 पीस बरामद किया गया है।

गिरफ्तार धंधेबाज दीपक कुमार पिता भोला बिंद ग्राम निमियाताड़ के निवासी हैं, जबकि मौके पर से भागने वाले धंधेबाज की पहचान पिंटू बिंद पिता बिहारी बिंद ग्राम खोराडीह‌ के निवासी के रूप में की गई है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा गिरफ्तार धंधेबाज को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया।

Exit mobile version