Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दरअसल उत्कर्ष बैंक हाईवे किनारे मोरसंड बाजार के समीप एक किराए के मकान में संचालित है, रात में बैंक में हुई लूट की इस वारदात से पुलिस भी हैरान है हालांकि पुलिस ने भी आम लोगों को इस बात की भनक नहीं लगने दी अगले दिन रविवार होने के चलते बैंक में वैसे भी छुट्टी रहती है वहीं एसडीओ सदर सुबोध ने लूटपाट की पुष्टि की है, जिसमें 9 से 10 लाख रुपए लूटने की सूचना मिल रही है अभी लूट की रकम का सही पर नहीं मिल पाया है लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम लगा दी गई है जो आसपास के जिलों में भी छापेमारी कर रही है।
जानकारी के अनुसार घटना शनिवार की रात करीब 8 बजे की है बैंक कर्मी के अनुसार बैंक में कुल 6 की संख्या में नकाबपोश बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया, पिस्टल का भय दिखाते हुए सभी कर्मियों को कब्जे में ले लिया और जबरन सेफ खुलवाया और उसमें रखे करीब 11 लाख लूटकर फरार हो गए , बदमाशों ने बाहर के कमरे को बंद कर दिया भागने के बाद कर्मियों के हंगामे को सुनकर आसपास के पड़ोस के लोगों के द्वारा दरवाजे को खोला गया इस घटना की सूचना जब तक पुलिस को दी गई तब तक काफी देर हो चुकी थी आसपास के लोगों को इस घटना की भनक तक नहीं लग सकी यहां तक कि बदमाश बैंक शाखा तक कैसे पहुंचे और कैसे भाग निकले किस सवारी से आए थे इसका अंदाजा भी किसी को नहीं है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बैंक अपने निर्धारित समय के बाद खुला था रात में बैंक का खुले रहना जांच का विषय है खास बात यह है यह करीब 6:30 बजे की बैंक का गार्ड अपनी ड्यूटी समाप्त कर जा चुका था बैंक का खुला रहना जरूरी था तो जिम्मेदारियों से गार्ड को भी जरूर रखना चाहिए था, बैंक कर्मियों की लापरवाही पर पुलिस ने कड़ा एतराज जताया है वही बैंक के शाखा प्रबंधक कृष्णकांत ने संबंधित घटना को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।