Home रोहतास अवैध खनन की सूचना के बाद छापेमारी करने गई वन विभाग की...

अवैध खनन की सूचना के बाद छापेमारी करने गई वन विभाग की टीम पर खनन माफियाओं ने किया हमला

सदर अस्पताल में पहुंचे फॉरेस्टर

After the information of illegal mining, the team of the forest department, which went to raid, was attacked by the mining mafia

मुफस्सिल थाना
मुफस्सिल थाना

Bihar: रोहतास जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कंचनपुर इलाके में बुधवार को अवैध खनन की सूचना के बाद छापेमारी करने गई वन विभाग की टीम पर खनन माफियाओं के द्वारा हमला कर दिया गया, इस घटना में वन विभाग के तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

On Wednesday, a team of the forest department, which went to raid the Kanchanpur area under Mufassil police station area of Rohtas district, was attacked by mining mafia, in which three policemen of the forest department were injured, who were treated. Sadar is going on in the hospital.

मामले की जानकारी देते हुए फॉरेस्टर ललन मोची ने बताया की वन विभाग के घायल पुलिस कर्मियों में पंकज कुमार गुप्ता, विकास कुमार और चालक अशोक कुमार यादव शामिल है, वही इस घटना में वनकर्मियों से पत्थर माफियाओं द्वारा हाथापाई की भी जाने की सूचना है, ऐसी घटना पहली बार नहीं हुई है, इससे पूर्व भी वन विभाग की टीम के अलावे पुलिस पदाधिकारियों पर भी हमला किए जाने की घटना हो चुकी है।

Giving information about the matter, Forester Lalan Mochi said that Pankaj Kumar Gupta, Vikas Kumar and driver Ashok Kumar Yadav are amongst the injured police personnel of the Forest Department, in the same incident, there is also information about stone mafia scuffles with forest workers, such The incident has not happened for the first time, even before this, apart from the forest department team, there has been an incident of attack on the police officials.

इससे पूर्व जिले के मुफस्सिल दरिगांव, इंद्रपुरी और तिलौथू थाने में पहले से दर्ज मामले इसके प्रमाण है, की वन विभाग की टीम पर हमला किए जाने की घटनाएं पहले हो चुकी हैं, वन विभाग और पुलिसकर्मियों पर हमला किए जाने के मामले में दर्जनों से अधिक अभियुक्त नामजद है, जो अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है।

Earlier, the cases already registered in Mufassil Darigaon, Indrapuri and Tilothu police stations of the district are proof that incidents of attacks on the forest department team have already happened, in the case of attacks on the forest department and policemen, more than dozens More accused are named, who are still absconding from police custody.

Exit mobile version