Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
साथ ही जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि अगर सीएम नीतीश इंडिया गठबंधन के पीएम उम्मीदवार नहीं बनते हैं तो फिर इंडिया गठबंधन के लिए एनडीए को हराना मुश्किल होगा। राक्षस रुप के हैं पीएम मोदी। उन्होंने कहा कि, हम पीएम मोदी का विरोध नहीं करते हैं लेकिन वह राक्षस रुप के हैं। वह किसी को डकार सकते हैं। पीएम मोदी अटल और आडवाणी जी जैसे नहीं हैं। गोपाल मंडल ने कहा कि वह पीएम मोदी का नाम तक नहीं सुनें थे कि कौन है मोदी।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”115″ order=”desc”]
वहीं उन्होंने कहा कि अगर भाजपा को हराना है तो सीएम नीतीश का पीएम उम्मीदवार बनाना बहुत जरुरी है। गोपाल मंडल ने कहा कि, सीएम नीतीश को हिन्दुस्तान का हर बच्चा जानता है। सीएम ने पूरे हिन्दुस्तान का दौरा किया है। वह जगह जगह जाकर देश के छोटे-बड़े लीडर को इक्ठा किए हैं। भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए कड़ी मेहनत किए हैं। वह अब तक विवादों से भी बचे हुए हैं। इंडिया गठबंधन में सीएम नीतीश को संयोजक बनाने से काम नहीं चलेगा। सीएम नीतीश को पीएम उम्मीदवार बनाना होगा। अगर इंडिया गठबंधन भाजपा के खिलाफ जीत चाहती है तो उसे निश्चित रुप से घोषणा कर देना चाहिए कि सीएम नीतीश प्रधानमंत्री के उम्मीदवार होंगे।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”40″ order=”desc”]
साथ ही विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि इंडिया गठबंधन में पीएम उम्मीदवार बनाने के लिए खड़गे का नाम सामने कर दिया गया कौन जानता है खड़गे को, इससे अच्छा तो राहुल गांधी को पीएम उम्मीदवार बना देते कम से कम उनको लोग जानता तो है। राहुल गांधी के परिवार की परंपरा भी रही है और वह दौरा भी कर रहे हैं पैदल यात्रा कर रहे हैं। विदेश में पढ़े-लिखे हैं विद्वान आदमी हैं। वहीं गोपाल मंडल ने इंडिया गठबंधन को चेताते हुए कहा कि, सीएम नीतीश को संयोजक बनाने से काम नहीं चलेगा। उन्हें सीएम नीतीश को पीएम उम्मीदवार बनाना ही होगा। भारतीय जनता पार्टी से जितना आसान नहीं है और अगर इस बार भाजपा चुनाव जीत गई तो देश बर्बाद हो जाएगा। सीएम नीतीश के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन चुनाव लड़ती है तो वह जीत जाएगी और देश के पीएम सीएम नीतीश बनेंगे जो देश के लिए अच्छा होगा।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”118″ order=”desc”]