Home चैनपुर विद्युत चोरी के मामले में अभियुक्त युवक, शराब के नशे में हुआ...

विद्युत चोरी के मामले में अभियुक्त युवक, शराब के नशे में हुआ गिरफ्तार

गिरफ्तार युवक

Youth accused in electricity theft case, arrested under the influence of alcohol

A youth has been arrested by the police while creating a ruckus on Wednesday night from Karji Bazar under Chainpur police station area of ​​Kaimur district. The arrested youth is said to be Sonu Upadhyay, son of late Umakant Upadhyay, resident of village Karji. It is being told that earlier an FIR related to theft of electricity was also made against him by the Electricity Department, in which he was an accused and the police was looking for him.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गिरफ्तार युवक
गिरफ्तार युवक

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत करजी बाजार से बुधवार की रात एक युवक को नशे में हंगामा करते हुए पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी युवक ग्राम करजी के निवासी स्वर्गीय उमाकांत उपाध्याय के पुत्र सोनू उपाध्याय बताया गया है। बताया जा रहा है कि उनके ऊपर पूर्व में विद्युत चोरी से संबंधित प्राथमिकी भी विद्युत विभाग के द्वारा करवाई गई थी जिसमें वह आरोपी थे एवं पुलिस को उनकी तलाश थी।

इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा यह बताया गया कि बुधवार देर शाम ग्रामीणों के माध्यम से सूचना मिली कि करजी बाजार में सोनू उपाध्याय नाम का युवक शराब पीकर आने जाने वाले लोगों के साथ गाली गलौज एवं हंगामा कर रहा है, सूचना के आधार पर तत्काल गश्ती दल को सूचना देकर मौके पर भेजा गया जब पुलिस वाहन करजी बाजार पहुंची तो उक्त युवक के द्वारा हंगामा किया जा रहा था।

पुलिस की गाड़ी देखकर वह मौके पर से भागने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़कर पूछताछ किया जाने लगा तो उसके मुंह से शराब जैसी गंध आ रही थी, जहां से उक्त युवक सोनू उपाध्याय पिता स्वर्गीय उमाकांत उपाध्याय को गिरफ्तार कर चैनपुर थाने लाकर नशे की पुष्टि के लिए थाने में एनालाइजर मशीन से जांच के साथ-साथ चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी अल्कोहल की जांच करवाई गई जहां शराब पीने की पुष्टि हुई। गिरफ्तारी युवक के ऊपर पूर्व में विद्युत विभाग के द्वारा विद्युत चोरी की प्राथमिकी भी दर्ज करवाई गई है। उक्त दोनों मामले में गिरफ्तार युवक को मेडिकल जांच करवाने के उपरांत भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Exit mobile version