Home कुदरा रेल पुल निर्माण कंपनी का लोहा चुराते एक गिरफ्तार, ट्रैक्टर हुआ जब्त

रेल पुल निर्माण कंपनी का लोहा चुराते एक गिरफ्तार, ट्रैक्टर हुआ जब्त

Bihar: कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रेल लाइन के ऊपर पुल बना रही निर्माण कंपनी का लोहा चुराकर ट्रैक्टर पर ले जाने के आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम रामेश्वर राम बताया गया है जो स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पचपोखरी का निवासी बताया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कुदरा थाना
कुदरा थाना

One arrested for stealing iron from Rail Bridge Construction Company, tractor seized

A person has been arrested by the police for stealing the iron of a construction company making a bridge over the railway line under Kudra police station area of Kaimur district and carrying it on a tractor. The arrested person has been named as Rameshwar Ram, who is said to be a resident of village Pachpokhari in the local police station area.

चुरा कर ले जाए जा रहे लोहा और ट्रैक्टर को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है, यह जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के साथ उसके कुछ अन्य साथी भी थे जो मौके पर से भाग निकले, लेकिन उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है।

Giving information that the police have also confiscated the iron and tractor being taken away, the police station in-charge Ajay Kumar said that the arrested person was accompanied by some other accomplices who escaped from the spot, but their arrest. Efforts are on for.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किया गया व्यक्ति स्थानीय थाना क्षेत्र के पछाह गंज में स्थित कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्लांट के परिसर में से अपने साथियों के साथ लोहा चुराकर ले जा रहा था। मामले में सभी आरोपितों को नामजद करते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

He said that the arrested person was stealing iron along with his associates from the premises of the construction company’s plant located in Pachah Ganj of the local police station area. An FIR has been registered in the police station naming all the accused in the case.

Exit mobile version