कैमूर (बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान कैमूर जिले की 206-चैनपुर विधानसभा सीट इन दिनों राजनीतिक सरगर्मी का केंद्र बनी हुई है। महागठबंधन के अंदर मचे घमासान के बीच अब राजद प्रत्याशी बृज किशोर बिंद और जदयू प्रत्याशी मोहम्मद जमा खान आमने-सामने हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दरअसल, चैनपुर के सीओ अनिल प्रसाद सिंह की ओर से राजद के अधिकृत प्रत्याशी बृज किशोर बिंद पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया है। आरोप है कि नामांकन के बाद निकाले गए जुलूस में 50 से 100 चारपहिया वाहनों का उपयोग किया गया, जिससे खरिगांवा चौक पर यातायात बाधित हुआ। इसी आधार पर चैनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राजद प्रत्याशी बृज किशोर बिंद ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह पूरा मामला जदयू प्रत्याशी मोहम्मद जमा खान की साजिश है। उनके मुताबिक, “मैंने आचार संहिता के सभी नियमों का पालन किया है, परंतु राजनीतिक दबाव और षड्यंत्र के तहत मेरे खिलाफ यह कार्रवाई कराई गई है।”
वहीं इस आरोप पर पूर्व मंत्री और जदयू प्रत्याशी मोहम्मद जमा खान ने सफाई देते हुए कहा, “यह पूरी तरह निराधार आरोप है। मैंने आज तक राजद प्रत्याशी का नाम तक नहीं लिया। वे बेवजह मेरे ऊपर झूठे आरोप लगा रहे हैं। चुनाव में जनता सब देख रही है।”
महागठबंधन में पहले से ही VIP और RJD के उम्मीदवारों के बीच टिकट विवाद ने स्थिति को उलझा रखा है। एक तरफ वीआईपी पार्टी ने बाल गोविंद बिंद को प्रत्याशी बनाया है, वहीं राजद से बृज किशोर बिंद भी मैदान में हैं — दोनों ही खुद को शीर्ष नेतृत्व से अधिकृत उम्मीदवार बताकर दावा कर रहे हैं।
इस तरह चैनपुर सीट पर राजनीतिक प्रतिस्पर्धा अब और भी दिलचस्प हो गई है। आरोप-प्रत्यारोप, टिकट विवाद और सियासी साजिशों के बीच यह सीट कैमूर की राजनीति का सबसे चर्चित केंद्र बन चुकी है।



