Home मोहनिया मोहनिया थाना क्षेत्र में चेकपोस्ट पर ट्रकों से अवैध वसूली करते सैप...

मोहनिया थाना क्षेत्र में चेकपोस्ट पर ट्रकों से अवैध वसूली करते सैप के 3 जवान गिरफ्तार

गिरफ्तार सैप जवान

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत समेकित चेक पोस्ट पर अवैध वसूली करते 3 सैप जवान को गिरफ्तार किया गया है, दरअसल शुक्रवार की रात कैमूर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मोहनिया के डीएसपी फैज अहमद खान ने ट्रकों से अवैध वसूली करते सैप के तीन जवानों को रंगे हाथ पकड़ा, इनके पास से वसूली के रुपए भी बरामद हुए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गिरफ्तार सैप जवान
गिरफ्तार सैप जवान

3 SAP jawans have been arrested for illegal recovery at the consolidated check post under Mohania police station area of Kaimur district, in fact on Friday night, on the instructions of Kaimur Superintendent of Police, Mohania’s DSP Faiz Ahmed Khan arrested three SAP jawans for illegal recovery from trucks. Caught red handed, recovery money has also been recovered from them.

इन जवानों को शनिवार को भभुआ जेल भेज दिया गया, डीएसपी ने शनिवार को मोहनिया थाना में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पुलिस अधीक्षक को शुक्रवार की रात सूचना मिली थी कि समेकित चेकपोस्ट पर यूपी की तरफ से आने वाले ट्रकों से वहां तैनात सैप के जवान अवैध वसूली कर रहे हैं उनके नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए चेकपोस्ट पर रात्रि में छापेमारी की गई।

These jawans were sent to Bhabua Jail on Saturday, the DSP told during a press conference at Mohania police station on Saturday that the Superintendent of Police had received information on Friday night that the trucks coming from UP side at the consolidated check post had sent SAP posted there. Taking quick action by forming a team under his leadership, raids were conducted at the checkposts at night.

जहां से सैप के 3 जवान ट्रकों से अवैध वसूली करते रंगे हाथ पकड़े गए, उनके पास से वसूली के 12180 रूपए बरामद हुए हैं, पकड़े गए तीनों जवानों को शनिवार को जेल भेज दिया गया, वहीं डीएसपी ने बताया कि अवैध वसूली से पुलिस की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, पूर्व में भी चेकपोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों को ईमानदारी से कार्य करने की नसीहत दी जा चुकी है, इसके बाद भी सैप जवानों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया जिसके खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।

From where 3 SAP jawans were caught red-handed making illegal recovery from trucks, 12180 rupees of recovery have been recovered from them, the three arrested were sent to jail on Saturday, while the DSP told that the image of the police due to illegal recovery In the past also, the policemen posted at the check post have been advised to act honestly, even after this, the SAP jawans did not take it seriously, due to which they had to suffer.

Exit mobile version