Home पूर्णिया मुजफ्फरपुर के मोस्ट वांटेड खान ब्रदर्स के नाम से चर्चित अयुब खान...

मुजफ्फरपुर के मोस्ट वांटेड खान ब्रदर्स के नाम से चर्चित अयुब खान को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

मोस्ट वांटेड

Bihar: मुजफ्फरपुर जिले के मोस्ट वांटेड खान ब्रदर्स के नाम से चर्चित अयूब खान को एसटीएफ व सिवान पुलिस ने पूर्णिया जिले के बायसी से गिरफ्तार कर लिया है, जानकारी के अनुसार अयूब खान अपने परिवार के साथ नए वर्ष का जश्न मनाने सिक्किम की राजधानी गंगटोक गया था और वहां से लौटने के दौरान एसटीएफ ने बायसी के समीप उसे दबोच लिया, गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ उसे अपने साथ ले गई जिसकी पुष्टि पूर्णिया एसपी दयाशंकर ने की है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अयुब खान को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
अयुब खान को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

Ayub Khan, popularly known as the Most Wanted Khan Brothers of Muzaffarpur district, has been arrested by STF and Siwan Police from Bayasi in Purnia district, according to information, Ayub Khan had gone to Gangtok, the capital of Sikkim to celebrate the year with his family and there While returning from the STF caught him near Baysi, after his arrest, the STF took him with him, which has been confirmed by Purnia SP Dayashankar.

दरअसल पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मौत के बाद अयूब खान अचानक सुर्खियों में आया था, उसके खिलाफ मुजफ्फरपुर की विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज है, जानकारी के अनुसार बीते 7 नवंबर से लापता तीन युवकों के मामले में पुलिस को अयूब खान की तलाश थी, उस मामले में पुलिस ने किसी व्यक्ति को गिरफ्तार किया था और उससे पूछताछ में मामले में अयुब खान का नाम जुड़ गया था, बताया जा रहा है कि अपराध की दुनिया में अयूब खान के नाम का सिक्का लंबे समय से चलता रहा है।

In fact, after the death of former MP Shahabuddin, Ayub Khan suddenly came into the limelight, many cases have been registered against him in various police stations of Muzaffarpur, according to the information, in the case of three youths missing since November 7, the police were looking for Ayub Khan, that In the case, the police had arrested a person and during his interrogation, the name of Ayub Khan was added to the case, it is being told that the coin of Ayub Khan’s name has been running in the world of crime for a long time.

Exit mobile version