Wednesday, April 9, 2025
Homeनालंदामुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उद्घाटन के बाद आम लोगों के लिए खोल...

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उद्घाटन के बाद आम लोगों के लिए खोल दिया गया राजगीर जू सफारी पार्क

Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को बड़ी सौगात दी है नालंदा के राजगीर स्थित जू सफारी का उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा किया गया जिसके बाद इसे आम लोगों के लिए खोल दिया गया है, 117 करोड़ की लागत में इस जू सफारी का निर्माण किया गया है, लॉकडाउन के कारण कई बार इसका उद्घाटन टल चुका था जिसके बाद बुधवार को इसका उद्घाटन किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS NEWS

 

यहां जंगली जानवर खुले में घूमते दिखेंगे जबकि पर्यटक पिंजरेनुमा बंद बस में घूमेंगे, 250 रुपए की टिकट लेकर जू सफारी का सैलानी आनंद ले सकते हैं, सैलानी घर बैठे भी rajgirzoosafari.in पर ऑनलाइन टिकट भी बुक करा सकते हैं, जू सफारी के अंदर सुरक्षा के लिए वन विभाग के पुलिसकर्मियों के साथ-साथ हर जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई चूक ना हो।

वर्ष 2017 में 17 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका शिलान्यास किया था, शिलान्यास से अगले 2 साल में इस प्रोजेक्ट को पूरा करना था लेकिन लॉकडाउन के चलते काम में देरी हुई, राज्य सरकार ने जू सफारी निर्माण का जिम्मा एवं पर्यावरण विभाग के कुमार हाइट प्राइवेट लिमिटेड को दिया है, यहां गुजरात के जूनागढ़ से गिर शेर मंगाए गए हैं, 3 जोड़ी बाघ को भी मंगाया गया है, 1 जोड़ी तेंदुआ और एक जोड़ी भालू भी जू सफारी में छोड़े गए हैं, इसके अलावा हिरण, कृष्ण मृग, चीतल, बारहसिंघा, नीलगाय आदि जानवर मौजूद है।

इस जू सफारी के परिसर में इंट्रेंस प्लाजा का निर्माण कराया गया, यहां काउंटर सर्च ऑप्शन, ओरिएंटल और इंटरप्रेटेशन सेंटर, प्रतीक्षालय और रेस्तरां, ऑडिटोरियम एम्फीथियेटर, सफारी बस, पार्किंग, अस्पताल, प्रशासनिक भवन एवं कर्मचारियों का आवास बनाया गया है, व्याख्या केंद्र के अंदर जंगली जानवरों का आर्टिफिशियल मनमोहक पुतला बनाया गया है, वहीं 180 डिग्री 3D थिएटर का भी निर्माण कराया गया है यहां जानवरों से संबंधित फिल्में दिखाई जाएंगी।

यहां हाईटेक बाथरूम का निर्माण कराया गया है जिसे सभी आधुनिक उपकरणों के साथ सुसज्जित किया गया है तो वही प्रदर्शनी हॉल का निर्माण कराया गया है, बच्चों को खेलने के लिए पार्क का निर्माण कराए गए हैं जहां कई झूले भी लगाए गए हैं।

बिहार का यह पहला ज़ू सफारी पार्क होगा जहां खुद को गाड़ी में बंद कर जंगली जानवरों को खुले में विचरण करते हुए देख सकेंगे, वन विभाग की ओर से फिलहाल पांच बैटरी संचालित बसों का इंतजाम किया गया है, वही इस जू सफारी में 0.38 हेक्टेयर में तितलियों का पार्क, 10.74 हेक्टेयर में विश्व की विभिन्न प्रजातियों के चिड़ियों की एवियरी, 20.54 हेक्टेयर में शेर सफारी, 20.50 हेक्टेयर में बाघ सफारी, 20.63 हेक्टेयर में तेंदुआ सफारी, 20.60 हेक्टर में भालू सफारी, 45.62 हेक्टेयर में हिरण, चीतल और सांभर सफारी है।

उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, शिक्षा विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री नीरज कुमार सिंह के अलावे स्थानीय सांसद विधायक व वरीय अधिकारियों के साथ जिले के डीएम, एसपी भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments