Home जमुई भूमि विवाद में दो भाइयों पर टांगी से हमला छोटे भाई की...

भूमि विवाद में दो भाइयों पर टांगी से हमला छोटे भाई की मौत, बड़ा भाई रेफर

रोते बिलखते स्वजन

Bihar: जमुई जिले के चरकापत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत थमहन गांव में बुधवार की देर शाम भूमि विवाद को लेकर दबंगों ने टांगी से दो भाईयों पर हमला कर दिया, इस घटना में छोटे भाई की मौत हो गई जबकि बड़े भाई को गंभीर रूप से घायल है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मृतक की पहचान इसी गांव के जागेश्वर यादव के पुत्र उमेश यादव के रूप में हुई है जबकि मृतक के बड़े भाई बीरो यादव की हालत गंभीर बनी हुई है, मृतक के भाई सियाराम यादव ने बताया कि उनके मामा द्वारा पूर्व में ही 2 बीघा जमीन उन्हें दिया गया था, जिसमें वह जुताई करते आ रहे हैं लेकिन 1 वर्ष पहले उनके चचेरे भाई मथुरा यादव, पवन यादव सहित अन्य लोगों द्वारा कहा गया कि जब मामा ने जमीन दिया है तो उसमें मेरा भी हिस्सा होगा, इसी बात को लेकर विवाद चल रहा था इसकी जानकारी कई बार थाने को भी दी गई थी।

इसी विवाद में उमेश यादव का रास्ता रोककर मथुरा यादव, पवन यादव, नरेश यादव, रेवा यादव, जोवा यादव , शिवम यादव, लक्ष्मण यादव, सोनमन यादव, रमिन यादव, वितुल यादव सहित अन्य लोगों द्वारा मारपीट किया की गयी, मारपीट की सूचना मिलते ही बड़े भाई छुड़ाने के लिए पहुंचे तो उन्हें भी टांगी से वार कर घायल कर दिया जिनकी भी स्थिति नाजुक बनी हुई है, वही फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं, घटना के बाद स्वजन का रो रो कर बुरा हाल है, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Exit mobile version