Home कैमूर भूमि विवाद को लेकर वृद्ध की गोली मार हत्या ‌

भूमि विवाद को लेकर वृद्ध की गोली मार हत्या ‌

ns news

Bihar: कैमूर जिले के बेलांव थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्था गांव में बीती रात विवाद को लेकर एक वृद्ध को गोली मार जख्मी कर दिया गया था परिजनों के द्वारा घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी गई थी जिसके बाद मौके पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र बेलांव पहुंचाया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था जहां ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई, मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के कुर्था गांव के कामेश्वर सिंह के रूप में की गई है सूचना मिलते ही एसपी ललित मोहन शर्मा और  थानाध्यक्ष विनय कुमार घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

महिला विमला देवी ने बताया कि रात लगभग 1 बजे अचानक गोली चलने की आवाज आई छत पर चढ़कर देखा तो कुछ लोग दूर खड़े थे और कुछ लोग भाग रहे थे उनके भतीजे कामेश्वर सिंह को गोली लगी थी और हम आरोपियों को पहचान रहे हैं सभी गांव के रहने वाले हैं, महिला के चिल्लाने पर सभी लोग भागे आए और पुलिस को सूचना दी घायल को पुलिस ने सरकारी अस्पताल बेलांव भेजा जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया था, जहां जाने के दौरान उसकी रास्ते में ही मौत हो गई, फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version