Home कुदरा बाइक के धक्के से ग्रामीण घायल, रेफर

बाइक के धक्के से ग्रामीण घायल, रेफर

बाइक के धक्के से ग्रामीण घायल

Bihar: कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सकरी गांव के पास नेशनल हाईवे पर बाइक के धक्के से एक ग्रामीण के घायल होने का मामला सामने आया है, जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति अब्बास थाना क्षेत्र के मेउड़ा गांव निवासी है जो कुदरा के सकरी मोड़ पर फुटपाथ के किनारे दुकान लगाकर नाई का काम करता है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम दुकान बंद करने के बाद घर जाने क्रम में हाईवे पार कर रहे थे इसी दौरान हाइवे से होकर जा रही बाइक ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो को सड़क पर गिर पड़ा ग्रामीणों के द्वारा घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां से बेहतर इलाज के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, बाइक के धक्के से पैर फैक्चर हो गया है, जिसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है।

डेढ़ वर्षीय बच्चे के गले में फंसा टेबलेट, मौत

Bihar: कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुदरा में डेढ़ वर्षीय बच्चे के गले में टैबलेट फंस जाने से उसकी मौत का मामला सामने आया है, मृत बच्चा एक खानाबदोश बंजारे का पुत्र है जो वर्तमान समय में कुदरा में ही अपने परिवार के साथ रह रहा था।

जानकारी के अनुसार उक्त बंजारे कुदरा रेलवे स्टेशन के पास रहते हैं उनके पुत्र के शरीर में हुई फुंसी को ठीक करने के लिए वह किसी दवा दुकान से टेबलेट खरीद कर उसे खाने को दे दिया था लेकिन बच्चा निगल नहीं पाया और और टेबलेट गले में फंस गया जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ पहुंचे जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

Exit mobile version