Home कुदरा बस की टक्कर से ट्रैक्टर सवार छात्रा की मौत, 5 हुई जख्मी

बस की टक्कर से ट्रैक्टर सवार छात्रा की मौत, 5 हुई जख्मी

छात्रा के रोते बिलखते परिजन

Bihar: कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को सड़क दुर्घटना में एक छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 5 अन्य घायल हो गयी हैं, दुर्घटना डीहरा गांव के गेट के पास घटी, बताया जा रहा है कि रोहतास जिला के करगहर थाना के चिलिबिली गांव की छात्राएं कुदरा में कोचिंग क्लास करने के बाद एक ट्रैक्टर पर बैठकर अपने गांव वापस लौट रही थी, इसी दौरान सासाराम की ओर से तेज रफ्तार में आ रही बस ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर पलट गया और उसमें बैठी छात्राएं हताहत हो गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कुदरा में दुर्घटना स्थल पर पहुंचे मोहनिया के इंस्पेक्टर तथा मोहनिया व कुदरा के थानाध्यक्ष

मृतक छात्रा की पहचान चिलीबिली गांव के संजय खरवार की पुत्री लक्ष्मीना कुमारी के रूप में की गई है वहीं घायलों में चिलीबिली गांव के हैं उपेंद्र सिंह यादव की पुत्री रिमझिम कुमारी, हरिहर सिंह यादव की पुत्री विभा कुमारी, मुख लाल सिंह यादव की पुत्री संध्या कुमारी, उमा सिंह की पुत्री चांदनी कुमारी और बजरंगी सिंह की पुत्री रंजू कुमारी बताई जाती हैं, इन सभी में दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है वहीं दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इन्हें कुदरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

घटना के विरोध में और मुआवजे की मांग को लेकर मृत छात्रा के शव को हाईवे पर रखकर सड़क जाम कर दिया गया, घटना की सूचना पर बीडीओ अशोक कुमार, थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार और बीपीआरओ रंजीत कुमार समेत जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी पहुंचे और लोगों को समझा कर सड़क जाम हटाने की कोशिश की लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने, ‌इसके बाद जिला प्रशासन को मोहनिया से सर्किल इंस्पेक्टर इंतखाब अहमद के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस बल भेजने पड़ा जिसके बाद प्रशासन ने छात्रा का शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, इससे पहले सड़क जाम की वजह से करीब 1 घंटे तक आवागमन ठप रहा जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई।

Exit mobile version