Home दुर्गावती फुस के घर में लगी आग से घर का सारा सामान जलकर...

फुस के घर में लगी आग से घर का सारा सामान जलकर राख

जला घर

Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की रात करीब 11 बजे इसड़ी गांव में फुस के घर में आग लगने से उसमें रखा सारा समान जलकर राख हो गया हालांकि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, जानकारी के अनुसार गांव के नागा बिंद के पांच सदस्यों का परिवार गांव के बाहरी छोर पर फुस का मकान बनाकर काफी दिनों से गुजर बसर कर रहे थे, दिन में मजदूरी करने के बाद खाना खाकर रात में परिवार के सभी लोग सो गए जब आग की लपटे और धुओं से इनकी नींद खुली तो किसी तरह परिवार के लोगों ने बारी-बारी से घर से निकल कर अपनी जान बचाई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आग लगने से जलकर नष्ट हुए समान

तब तक आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए और आग बुझाने लगे लेकिन तब तक घर में रखा सभी जरूरी समान चलकर राख हो गया, घर में खाद्य सामग्री, चारपाई, पलंग, बिस्तर, होली में सभी सदस्यों की मज़दूरी का 40 हजार रुपये नगद जो घर बनाने के लिए रखे थे वह भी जल कर नष्ट हो गया, परिवार के सदस्यों के पास तन के कपड़े छोड़कर सब कुछ जल कर रख हो गया है, पीड़ित परिवार के सामने गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है, परिवार के द्वारा मुआवजा राशि के लिए अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन दिया गया है।

वही दुर्गावती प्रखंड के विभिन्न गांव में बिहार राज्य बिजली बोर्ड की टीम ने छापेमारी करते हुए बिजली चोरी के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, इस दौरान छापेमारी दल ने भदैनी के अशोक कुमार पर 25 हजार 125 रुपये, खजुरा के महेंद्र सिंह पर 29 सौ 69 रुपये व पिछला बकाया जोड़कर 14,453 रुपया, कबिलासपुर के विकास कुमार शर्मा पर 72 हजार 48 रुपये, कर्णपुरा-पिपरा के संतोष कुमार सिंह पर 12,800 व खामिदौरा के संजीव प्रकाश पर 42 हजार 600 रुपया जुर्माना लगाया गया है, इन सभी के विरुद्ध बिजली विभाग के जेई के द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन दिया गया है।

Exit mobile version