Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अमृता पांडे ने मरने से पहले अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा है, दो नाव पर सवार है उसकी जिंदगी हम अपनी नाव डूबा कर उसकी राह को आसान कर दिया। वही जोगसर पुलिस के अनुसार शाम में उनलोगों को सुचना प्राप्त हुआ कि अपार्टमेंट में एक महिला ने खुदकुशी कर ली है। जानकारी मिलते ही थानेदार कृष्ण नंदन कुमार सिंह, एसआई राजीव रंजन और शक्ति पासवान मौके पर पहुंचे। फ्लैट में पहुंचने पर अमृता का शव एक बेड पर पड़ा हुआ था। पुलिस ने जब जानकारी ली तो परिवार वालों ने बताया कि करीब 3:30 बजे उसकी बहन अमृता के कमरे में गई। वहां वह फंदे से लटकी हुई थी। आनन फानन में उसके फंदे को चाकू से काटकर तत्काल परिवार वाले स्थानीय निजी अस्पताल ले गए, जंहा चिकत्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह देख वे लोग उसे वापस फ्लैट लेकर आ गए।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”40″ order=”desc”]
परिजनों ने बताया कि घर में कुछ दिनों पूर्व अमृता की बहन वीणा की शादी थी। शुक्रवार की रात उन लोगों ने काफी मस्ती की थी। फिर अचानक क्या हुआ। किसी को समझ नहीं आ रहा। उन लोगों ने बताया कि अमृता की शादी 2022 में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी चंद्रमणि झांगड़ के साथ हुई थी। वे मुंबई में एनिमेशन इंजीनियर हैं। अब तक उन लोगों को बच्चे नहीं हैं। बहन के मुताबिक अमृता कैरियर को लेकर काफी परेशान रहती थी। वह काफी डिप्रेशन में थी। इस वजह से वह इलाज भी करा रही थी। परिवार वालों के मुताबिक अमृता भोजपुरी फिल्मों के अलावा कुछ वेब सीरीज में भी एक्टर के रोल में रही थी। उसने कई सीरीयल समेत अन्य फिल्मों में भी रोल किया था। हाल ही में अमृता की हॉरर वेब सीरीज प्रतिशोध का पहला भाग रीलिज हुआ है। इस लेकर वह काफी उत्साहित भी थी। थानेदार ने बताया कि मामले की हर बिंदु पर जांच होगी।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”78″ order=”desc”]