Home पटना प्रेमी जोड़े को पकड़ ग्रामीणों ने करा दी शादी, परिजन खुश

प्रेमी जोड़े को पकड़ ग्रामीणों ने करा दी शादी, परिजन खुश

Bihar: पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा अलखनाथ मंदिर में ग्रामीणों के द्वारा एक प्रेमी जोड़े को पकड़ कर शादी करा दिया गया है। युवक की पहचान प्रवीण कुमार के रूप में की गई है, जो काजरथ घाट में एक सरकारी स्कूल में शिक्षक है। जबकि युवती की पहचान बड़हिया प्रखंड की महरामचक गांव निवासी सुषमा कुमारी के रूप में की गई है। दोनों के बिच दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsदोनों अक्सर एक-दूसरे से गांव के बाहर मिलते थे। इसी दौरान कल लड़की के परिजनों ने दोनों को एक साथ बंद कमरे में देख लिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही गांव के भी कई लोग मौके पर जमा हो गए। इसके बाद सभी गांव वालों ने प्रवीण पर शादी करने का दबाव बनाया। प्रवीण के माता पिता दहेज की मांग कर रहे थे, लेकिन वह बिना दहेज के ही मंदिर में शादी करने के लिए तैयार हो गया।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”54″ order=”desc”]

सभी राजी खुशी बाढ़ के अलखनाथ धाम स्थित शिव पार्वती मंदिर में शादी के लिए जमा हुए। पंडित जी ने प्रेमी जोड़े का मंत्रोच्चार के साथ मंदिर में शादी की रस्में पूरी की। लड़की के परिजनों एवं ग्रामीणों ने सिंदूर दान और दोनों के गले में वरमाला पहनाकर हिंदू विधि विधान से शादी संपन्न करा दी। इसके बाद दोनों पक्ष इस शादी को कानूनी रूप देने के लिए कोर्ट मैरिज के लिए वकील के पास भी गए।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”52″ order=”desc”]

 

Exit mobile version