Home चैनपुर प्राकृतिक आपदा से बचने के लिए शिक्षकों को किया जा रहा प्रशिक्षित

प्राकृतिक आपदा से बचने के लिए शिक्षकों को किया जा रहा प्रशिक्षित

प्राकृतिक आपदा से बचने के लिए शिक्षकों को किया जा रहा प्रशिक्षित

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन चल रहा है, प्रशिक्षण में विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्राकृतिक आपदा से बचने के लिए शिक्षकों को किया जा रहा प्रशिक्षित
प्राकृतिक आपदा से बचने के लिए शिक्षकों को किया जा रहा प्रशिक्षित

इस प्रशिक्षण के पहले चरण में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है, प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षकों को आपदा से बचने एवं लोगों को बचाने और आपदा के समय कौन-कौन से कदम उठाए जाने चाहिए, इसकी विस्तृत जानकारी दी जा रही है, इसमें बाढ़, भूकंप, सूखा सहित अन्य आपदाओं से बचने की जानकारी दी जा रही है, इसमें जीवन कौशल संबंधित चर्चा के दौरान गुड टच एवं बैठ टच की जानकारी दी गई, साथ ही विद्यालय आपदा प्रबंधन समिति के गठन एवं सदस्यों की संख्या के बारे में भी बताया गया, प्रशिक्षकों के द्वारा बताया गया कि सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम चलाया जाता है, इस कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न प्रकार की आपदाओं के प्रभाव शीलता को कम करना है।

प्रशिक्षणों उपरांत प्रशिक्षित सभी शिक्षक विद्यालयों में बच्चों को यह सभी जानकारी देंगे और बच्चों के माध्यम से यह जानकारी उनके अभिभावकों तक पहुंचेगी, प्रशिक्षकों ने बताया कि शिक्षकों से बच्चे सीखेंगे और बच्चों से उनके अभिभावक सीखेंगे, जिससे आपदा के दौरान होने वाली क्षति को कम किया जा सकेगा, वहीं प्रशिक्षण के दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार साह ने बताया यह प्रशिक्षण काफी महत्वपूर्ण है और प्रखंड के सभी शिक्षकों को यह प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है, इस प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर के रूप में अनिल सिन्हा, मनोज कुमार श्रीवास्तव, वशिष्ठ नारायण सिंह, अतुल कुमार सिंह एवं राजेश बहादुर सिंह मौजूद रहे।

Exit mobile version