Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटनास्थल से पुलिस को परिजनों द्वारा एक 315 बोर का गिरा हुआ खोखा दिया गया है, सीसीटीवी कैमरे में बाइक सवार दो बदमाश पैक्स अध्यक्ष के आवास के सामने बक्सर-रामगढ़ रोड से 6:32 गुजर रहे हैं उनके हाथ में कुछ है जो स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा वहीं घटना के बाद इलाकों में दहशत का माहौल है, घटना की जानकारी लेने को लोगों की काफी भीड़ इकट्ठी हो गई पैक्स अध्यक्ष के भाई ने घटना के बारे में बताया कि वे अपने चाचा के साथ घर के बाहर बैठे हुए थे तभी रामगढ़-बक्सर रोड से गुजर रहे बाइक सवार दो अपराधियों ने हमलोगों पर गोली चलाई संयोग अच्छा था कि हमलोग बच गए वही चर्चा है कि पैक्स अध्यक्ष लोहा चौधरी को पहले भी गोली मारने की धमकी मिल चुकी है।
बताया कि हम छत पर थे तभी गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ी, लोग इस घटना का कनेक्शन अकोढ़ी गांव के अमीन हत्याकांड से जोड़कर देख रहे हैं, बताते चले कि अकोढ़ी के अमीन रामनिवास चौधरी की हत्या एक माह पहले गोली मारकर कर दी गई थी इस संबंध में थानाध्यक्ष रामकल्याण यादव ने बताया कि बदमाशों द्वारा गोली चलाए जाने की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच मामले की जांच पड़ताल कर रही है सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।