Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उन्होंने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री को सत्ता से बेदखल ही कर देंगे तब तक अपनी पगड़ी नहीं खोलेंगे वही पुस्तक का लोकार्पण करते हुए मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद दीपक ठाकुर ने कहा कि इस पुस्तक की महत्ता का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक व्यक्ति के लिए 5 खंड में 21 क्षेत्र के जानकारों के द्वारा इस किताब को लिखते हुए अपनी बात कही गई है, यह पुस्तक प्रधानमंत्री की सोच और परिकल्पना को दर्शाता है जब 2014 में मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद लोगों में विकास की उम्मीद जगी थी उसी समय से परिवर्तन की हवा चली जो आज भारत को नई दिशा में ले गया है इस पुस्तक में नए भारत की कल्पना है।
विशिष्ट अतिथि विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी अपने समाज के निचले तबके के लोगों को विकास पहुंचाने का जो सपना देखा था उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा कर दिखाया अखंड भारत के सम्राट अशोक के परिकल्पना को मोदी जी ने पूरा कर दिखाया, जीएसटी के माध्यम से समूचे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर दिया इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया पैनेलेस्टि जयराम विप्लव, जिलाध्यक्ष राजेश जैन ने भी संबोधित किया साथ ही इस अवसर पर भाजपा के कई महिला, पुरुष कार्यकर्ता मौजूद रहे।