Home मुंगेर पुस्तक लोकार्पण समारोह में मुंगेर पहुंचे भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने नीतीश...

पुस्तक लोकार्पण समारोह में मुंगेर पहुंचे भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना

नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी

Bihar: मुंगेर जिले के शगुन गार्डन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी गई पुस्तक ‘मोदी @20 सपने हुए साकार’ का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेश जैन ने की और पुस्तक का लोकार्पण मंच पर मौजूद अतिथियों के द्वारा किया गया, इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी भी पहुंचे जहां उन्होंने कहा कि अयोध्या में बन रहे भव्य श्री राम मंदिर का आज 14 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे उसी दिन प्रभु श्री राम की भव्य मूर्ति मंदिर में स्थापित होगी, साथ ही बिहार के सीएम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए कहा कि वे अवसरवादी है और सिद्धांतविहीन राजनीति करते हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी

उन्होंने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री को सत्ता से बेदखल ही कर देंगे तब तक अपनी पगड़ी नहीं खोलेंगे वही पुस्तक का लोकार्पण करते हुए मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद दीपक ठाकुर ने कहा कि इस पुस्तक की महत्ता का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक व्यक्ति के लिए 5 खंड में 21 क्षेत्र के जानकारों के द्वारा इस किताब को लिखते हुए अपनी बात कही गई है, यह पुस्तक प्रधानमंत्री की सोच और परिकल्पना को दर्शाता है जब 2014 में मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद लोगों में विकास की उम्मीद जगी थी उसी समय से परिवर्तन की हवा चली जो आज भारत को नई दिशा में ले गया है इस पुस्तक में नए भारत की कल्पना है।

विशिष्ट अतिथि विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी अपने समाज के निचले तबके के लोगों को विकास पहुंचाने का जो सपना देखा था उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा कर दिखाया अखंड भारत के सम्राट अशोक के परिकल्पना को मोदी जी ने पूरा कर दिखाया, जीएसटी के माध्यम से समूचे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर दिया इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया पैनेलेस्टि जयराम विप्लव, जिलाध्यक्ष राजेश जैन ने भी संबोधित किया साथ ही इस अवसर पर भाजपा के कई महिला, पुरुष कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version