Home पश्चिमी चम्पारण पुजारी का सर काट कर अपराधियों ने काली मंदिर के मुख्य द्वार...

पुजारी का सर काट कर अपराधियों ने काली मंदिर के मुख्य द्वार पर रखा, घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश

बकुलहर मठ

Bihar: पश्चिम चंपारण जिले के के चनपटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दिल दहला देने वाली अत्यंत मार्मिक घटना सामने आई है, अपराधियों के द्वारा व बकुलहर मठ स्थित राम जानकी मंदिर के पुजारी का सर काट के वहां से 3 किलोमीटर दूर काली मंदिर के मुख्य द्वार पर रख दिया गया है, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल है लोगों में काफी आक्रोश है, मृतक पुजारी की पहचान बकुलहर मठ स्थित राम जानकी मंदिर के 58 वर्षीय पुजारी रुदल प्रसाद वर्णवाल के रूप में हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बकुलहर मठ

घटना के संबंध में स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुजारी रुदल प्रसाद वर्णवाल मंगलवार की रात प्रतिदिन की तरह मंदिर परिसर में सोए हुए थे, बेखौफ अपराधियों के द्वारा छत के रास्ते मंदिर में प्रवेश करते हुए सोया अवस्था में उनका गला काट लिया, जिसके बाद पुजारी के सिर को वहां से लगभग 3 किलोमीटर दूर पिपरा काली मंदिर के दरवाजे पर रख दिया, बताया जा रहा है अपराधियों की जल्दी बाजी में अपराधियों की एक चप्पल भी छूट गई है जिसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई है।

स्थानीय ग्रामीण अरुण कुमार तिवारी सहित अन्य लोगों के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया, बुधवार की सुबह राम जानकी मंदिर में जब लोग पूजा करने के लिए पहुंचे तो मंदिर में खून बिखरा हुआ देखा, जिस पर लोग घबरा गए मंदिर के अंदर पुजारी का धड़ पड़ा हुआ था, सिर गायब थी यह सूचना जंगल की आग की तरह फैल गई, स्थानीय लोगों की काफी संख्या में भीड़ जुट गई, तभी यह सूचना मिली की राम जानकी मंदिर से लगभग 3 किलोमीटर दूर पिपरा काली मंदिर के दरवाजे के पास पुजारी का सर रखा हुआ है यह सूचना मिलते ही वहां पर के स्थानीय लोगों की काफी संख्या में भीड़ जुट गई है, स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, सूचना पर पहुंचे चनपटिया थानाध्यक्ष मनीष कुमार द्वारा मामले की जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी गई है।

Exit mobile version