Home नवादा पत्नी और सास की ईंट से कुचलकर निर्मम हत्या

पत्नी और सास की ईंट से कुचलकर निर्मम हत्या

Bihar: नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत डबल मर्डर का मामला सामने आया है जहां एक युवक ने अपनी पत्नी और सास की ईंट से कूचकर हत्या कर दी, ससुर का कहना है कि उसका दामाद सोमवार की शाम हिसुआ आया था और दोनों की हत्या के बाद फरार हो गया घटना के वक्त घर में सिर्फ 4 महीने की बच्ची थी बाकी सभी लोग काम से बाहर गए थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हिसुआ थाना

वहीं इलाके में डबल मर्डर की घटना से सनसनी फैल गई लोगों में आक्रोश व्यापक है मृतकों में सरिता देवी और मौसम कुमारी शामिल है बताया जाता है कि हिसुआनगर परिषद के प्रोफेसर कॉलोनी के कंचनबाग की सीमा पर किराए के मकान में रहने वाले सुधीर सिंह की बेटी मौसम कुमारी और उनकी पत्नी सरिता देवी की उनके दमाद ने ईंट से कुंचकर निर्मम हत्या कर दी।

बताया जा रहा है कि आरोपी दमाद अकबरपुर पहाड़पुर का निवासी शुभम कुमार है उनकी पुत्री मौसम कुमारी इन दिनों अपने मायके में रह रही थी सोमवार की शाम उनका दामाद शुभम हिसुआ आया, और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया उस वक्त वह गाय का दूध दुहने चले गए थे और उनका बेटा सब्जी लाने के लिए निकल गया था घर में सिर्फ 4 माह की बच्ची खाट पर सोई हुई थी और सन्नाटा पसरा था जब वह घर पहुंचे तो देखा कि उनकी पत्नी और बेटी की लाश खून से लथपथ पड़ी हुई है।

घटना के बाद सुधीर कुमार ने इसकी सूचना थाने को दी बताया जा रहा है की पूर्व से ही उनके दामाद कर गलत व्यवहार रहा वह हमेशा ससुराल वालों को जान से मारने की धमकी देता था अपने ससुर और साला को भी मारने की धमकी दी थी, वहीं घटना के बाद लोगों में आक्रोश का माहौल है लोगों के द्वारा एसपी को बुलाकर तुरंत कार्रवाई की मांग की गई।

Exit mobile version