Home कुदरा पटना से वाराणसी जा रहे युवकों की कार को ट्रक ने रौंदा,...

पटना से वाराणसी जा रहे युवकों की कार को ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही एक की मौत, दो घायल

दुर्घटना

Bihar: कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड पर नाथूपुर डायवर्सन के पास बुधवार को ट्रक की टक्कर से चारपहिया वाहन पर सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके दो अन्य साथी घायल हो गए, मृतक की पहचान 40 वर्षीय संदीप कुमार के रूप में हुई है जो सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज का निवासी बताया जा रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घायलों का प्राथमिक उपचार होते हुए
घायलों का प्राथमिक उपचार होते हुए

घायलों में बेगूसराय जिला के लाखो गांव के निवासी राम पुकार सिंह के पुत्र किसलय कुमार और सहरसा जिला के सौर बाजार थाना के सुहत गांव के निवासी यदुनंदन यादव के पुत्र आलोक राज का नाम शामिल हैं। इन लोगों के साथ वाहन पर एक अन्य युवक भी सवार था, लेकिन दुर्घटना के बाद वह कहां गया यह किसी को ज्ञात नहीं हो सका है। दुर्घटना में घायल आलोक राज ने बताया कि वे लोग निजी चारपहिया वाहन पर सवार होकर पटना से वाराणसी जा रहे थे।

इसी दौरान कुदरा में नेशनल हाईवे जीटी रोड पर डायवर्सन देखकर उन लोगों ने अपनी गाड़ी की रफ्तार धीमी की तो पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बगल से टक्कर मार दी। इससे उनका वाहन अनियंत्रित हो गया और डायवर्सन के पत्थर के बैरियर से टकरा गया, जिसके चलते वाहन पर सवार लोग हताहत हो गए। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि दुर्घटना की वजह से वाहन पर सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई।

जिसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया गया। जबकि घायलों को इलाज के लिए कुदरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि घायलों में एक की स्थिति गंभीर है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

आपको बताते कि कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे जीटी रोड की दुर्दशा के चलते आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। यहां नेशनल हाईवे को सिक्स लेन बनाने का काम पिछले कई सालों से अधर में लटका हुआ है, हाईवे के निर्माण कार्य को लेकर थाना क्षेत्र में कई जगहों पर वर्षों पहले डायवर्सन बनाए गए हैं जो यहां पर हाईवे की पहचान बन चुके हैं। उनके पास हाईवे पर तेज रफ्तार से चल रहे वाहनों के अचानक रफ्तार कम करने के चलते आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

Exit mobile version